बीजापुर

एक दिन के लिए 140 स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे हड़ताल पर
14-Feb-2023 9:10 PM
एक दिन के लिए 140 स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे हड़ताल पर

डीएच सहित सीएचसी व पीएचसी के मरीजों पर प्रभाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 फरवरी।
प्रदेश में चुनाव से पहले एक एक कर कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकना शुरू कर दिया हैं। आंबा कार्यकर्ता सहायिका संघ व सहायक शिक्षक फेडरेशन के बाद अब स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एक दिन के लिए सांकेतिक हड़ताल जा रहा हैं। संघ ने सीएमएचओ को पत्र सौंपा कर इसकी सूचना भी दे दी है। 

प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले भर के 140 स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी  24 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 फरवरी को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश में रहेंगे। जिले के चारों विकासखंडों एवं जिला चिकित्सालय में उस दिन की छुट्टी के लिए आवेदन भरने का काम पूरा कर लिया गया है। करीब 10 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के सभी कैडरों में व्याप्त वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर जिनमें केंद्र के समान वेतन, नर्सों का पदनाम परिवर्तन, एकल पद वाले कैडरों में प्रमोशन चैनल बनाने, कपड़ा भत्ता, यात्रा भत्ता, विकिरण भत्ता आदि प्रमुख मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है।

 बीजापुर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में शासन का ध्यानकर्षण करने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेने एवम इसके बाद भी शासन स्तर से कोई विशेष कदम नही उठाए जाते हैं तो भविष्य में संघ के प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जिले के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके को ज्ञापन के माध्यम से एक दिवसीय सामूहिक अवकाश की सूचना दे दी गई है। 

ज्ञात हो कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के एक दीनी हड़ताल पर चले जाने से जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मरीजों पर इसका असर पड़ेगा। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम सहित ब्लॉक शाखा उसूर के अध्यक्ष राजेश दुर्गम, बीजापुर ब्लॉक शाखा अध्यक्ष विकास कावरे एवम वरिष्ठ सलाहकार पी एल टंडिया आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news