कोरिया

चिकित्सा उपकरण की मांग, गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश, जुर्म दर्ज
15-Feb-2023 3:21 PM
चिकित्सा उपकरण की मांग, गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 फरवरी।
कोरिया जिले का सीएमएचओ कार्यालय में नव पदस्थ स्टोर शाखा प्रभारी से सामग्री की मांग पर गाली गलौज और मारपीट की नोबत आ गई जिसके बाद स्टोर शाखा प्रभारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

नव नियुक्त स्टोर शाखा प्रभारी आशीष शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके फोन पर चिकित्सा उपकरण (नेबुलाइजर) की मांग करने तथा मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई।  पहले 8 फरवरी को किए गए मोबाइल से उनके फोन पर की गई बात  तथा 14 फरवरी को पुन: प्राप्त काल समय 3.30 बजे लगभग 5 मिनट तक दी गई गाली तथा धमकी एवं स्वत: कार्यालय में घुसकर गाली देने तथा मारपीट करने का प्रयास किया गया।

फोन पर बात कर रहे युवक द्वारा उनसे एक नेबुलाइजर सेट की मांग की गई, जिस पर मेरे द्वारा बताया गया कि हमारे स्टोर से किसी को भी व्यक्तिगत रूप से कोई भी सामान नहीं दिया जाता है। जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि तुम मुझे नहीं जानते में कांग्रेस का नेता हूँ और हमेशा यहा से सबकुछ लेता हूँ कोई मना नहीं करता है, तुमको और तुम्हारे सीएमएचओ दोनों को दो मिनट मे हटवा सकता हूँ।

मैने कुछ नहीं कहा और उनके द्वारा फोन काट दिया गया। उसके बाद 14 फरवरी को जब वो अपने कक्ष में बैठकर अपने सहयोगियों के साथ अपना कार्य कर रहा था तब 3 30 बजे बजे पुन: उसी नम्बर से फोन आया और उठाने पर फोनकर्ता द्वारा अपना नाम असद बताया गया और कहा गया कि मैंने तुमसे कुछ सामान मांगा था तुम आज तक नहीं दिये, तुमको यहां के स्टोर में काम करना अच्छा नहीं लग रहा क्या तुमको मनसुख भेज दूँ क्या।

मेरे द्वारा कहा गया मैं आपको पहले ही बता चुका है कि यहां का कोई भी सामान किसी भी व्यक्ति को नहीं दे सकता है। आपकी जो है आप कर सकते है, तब उनके द्वारा कहा गया कि तुम अभी कहा हो मैं वही आता हूं और भी गालिया भी दी गई। लगभग 5 मिनट बाद यह मेरे कक्ष में घुस आया और गंदी गंदी गाली देते हुए मुझे मारने का प्रयास करने लगा, उपस्थित साथी कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया। उस समय औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा भी थे।
पूरी घटना की जानकारी सीएमएचओ डॉ आरएसएल सेगर जी को भी दी गई। जिसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस में दी, जिसके बाद पुलिस ने 5 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news