सूरजपुर

प्रधानमंत्री आवास नहीं दिए जाने के विरोध में 16 को विधायक निवास का घेराव
15-Feb-2023 3:31 PM
प्रधानमंत्री आवास नहीं दिए जाने के विरोध में 16 को विधायक निवास का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 15 फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रदेश की जनता के लिए भेजे गए 16 लाख प्रधानमंत्री आवास को प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा रोके जाने के विरोध में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत प्रतापपुर विधानसभा के विधायक निवास का घेराव क्षेत्र के जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा 16 फरवरी को की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रतापपुर के अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में प्रतापपुर  विधान सभा के विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के अधिकार से प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेष के कारण वंचित किए गए पात्र हितग्राहियों एवं क्षेत्र की जनता के साथ पदयात्रा कर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एवं पूर्व  गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में प्रतापपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के निवास का घेराव करेंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह सुनील गुप्ता, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष सिंहासन सिंह अंबिका जायसवाल दयाशंकर तिवारी रत्नेश यादव बनारसी गुप्ता, दुर्गा  सिंह महामंत्री अवधेश पांडे मुकेश तायल, अरविंद जयसवाल, महामंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अवध बिहारी कश्यप बालमुकुंद रजक आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news