सूरजपुर

मोर आवास मोर अधिकार अभियान, भाजपाइयों ने मंत्री निवास घेरा
16-Feb-2023 8:02 PM
मोर आवास मोर अधिकार अभियान, भाजपाइयों ने मंत्री निवास घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,16 फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भेजे गए 16 लाख प्रधानमंत्री आवास को भूपेश सरकार द्वारा रोके जाने के विरोध में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत आज भाजपाइयों ने मंत्री निवास घेरा।

पूर्व निर्धारित समय के अनुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से पार्टी समर्थक एवं ग्रामीण नारेबाजी करते हुए स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के निवास का घेराव करने निकले। प्रदर्शनकारियों ने नगर भ्रमण करते हुए कदम पारा, राजघराना चौक होते हुआ तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डॉ. प्रेमसाय सिंह के निवास पर पहुंचे।

यहां पर प्रतापपुर पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह ,एसडीएम दीपिका नेताम ,एवं थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ,सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात थी। जहां पुलिस ने सडक़ के दोनों ओर मंत्री निवास के बैरिकेडिंग बनाए गए थे वही उग्र प्रदर्शनकारी बैरीकेटिंग को तोड़ते हुए एवं पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए बल का प्रयोग के साथ स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के निवास के आगे पहुंच गए, जहां पर पुलिस बल काफी सक्रिय एवं मुस्तैद रहने के साथ पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झूमाझटकी हुई। 

वहीं पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को विधायक निवास के गेट के पास रोक लिए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं थे तथा सडक़ पर ही नारेबाजी करते हुए सडक़ पर बैठ गए तथा पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए समझाश दी। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

 इसके बाद भाजपा के द्वारा वृहद रूप से भोला भवन कांग्रेस कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर आम सभा का आयोजन किए। आम सभा में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी हो चुकी है तथा गरीबों को मिलने वाला निवास को छीन रहे हैं।

तथा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 4 साल में कुछ भी नहीं किया तथा यह निकम्मी सरकार जनता को गुमराह करते हुए वोट बैंक की राजनीति बना रहे हैं। जनता भाजपा तथा जनता को झूठा आश्वासन देते हैं तथा कई भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news