बीजापुर

प्रथम नियुक्ति तिथि से मिले पेंशन
16-Feb-2023 9:48 PM
प्रथम नियुक्ति तिथि से मिले पेंशन

शालेय शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
20 को रायपुर में होगा जंगी प्रदर्शन 

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बीजापुर, 16 फरवरी।
छग शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन व जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व में शिक्षक एल बी संवर्ग जिसमें सहायक शिक्षक,शिक्षक  एवं व्याख्याता को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति क्रमोन्नति, पदोन्नति व ओपीएस या एनपीएस विकल्प हेतु समय सीमा में वृद्धि को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व मुख्य सचिव, सचिव स्कूली शिक्षा विभाग, वित्त विभाग सामान्य प्रशासन विभाग, संचालक लोक शिक्षण एवं पेंशन भविष्य निधि  के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को बीते दिनों सौंपा गया।

आंदोलन के दूसरे चरण में गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी को सौंपा गया। उन्होंने इस हेतु सीएम से चर्चा का आश्वासन दिया।

 ज्ञापन में उक्त माँगों के अलावा पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र के समान 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने व जन घोषणा पत्र के अनुसार माँगों को पूरा करने की माँग की गई है। हालांकि पूर्व सेवा गणना मोर्चा वार्ता का पक्षधर है, किंतु मांगे पूर्ण नहीं होने की स्थिति में प्रदेशभर के शिक्षक एलबी संवर्ग उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी।
 
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप झाड़ी, महामंत्री वसीम खान, ब्लॉक अध्यक्ष शिव पूनेम, विजय चापड़ी, पूर्णचंद बेहरा, विजय झाड़ी, संजीव अवस्थी, महेन्द्र काशी, विनोद मड़े, बोडक़े मास्कर, रवीन्द्र मोरला, सुखराम साहनी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news