सूरजपुर

जनपद अध्यक्ष ने स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों से की परीक्षा पर बात
17-Feb-2023 7:48 PM
जनपद अध्यक्ष ने स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों से की परीक्षा पर  बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 17 फरवरी। जनपद पंचायत प्रतापपुर के युवा जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम  प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर व आसपास के ग्राम पंचायतों में स्कूलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने  शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताते हुए कहा कि शिक्षक माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को कठिन विषयों का निरंतर अभ्यास कराया जाए, जिससे शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से अतिरिक्त और संडे क्लास लगाया जाए।

माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह छात्र-छात्राओं के जीवन का महत्वपूर्ण समय है। इस समय का सदुपयोग करके अच्छे अंक प्राप्त करें, जिसका लाभ आपको जीवन पर्यंत मिल सकेगा।

इस अवसर पर  जनपद अध्यक्ष ने मेरिट की तैयारी के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मेरिट के लिए चिन्हांकित विद्यार्थियो को लघु उत्तरीय के साथ दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास नियमित रूप से कराया जाए। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की कॉपी की जांच नियमित रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों को 2-3 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्नों को हल करने का नियमित अभ्यास कराया जाए।

शिक्षक  नवाचार गतिविधि की तारीफ

माध्यमिक शाला हमारी में निरीक्षण के दौरान बच्चे लैपटॉप से पढ़ाई करते हुए पाए गए। जिस पर जनपद अध्यक्ष ने शिक्षक से पूछा  लैपटॉप से कैसे पढ़ाई करा रहे हैं जिस पर शिक्षक ने जवाब दिया कि खाली समय में सभी कक्षाओं के बच्चों को एक क्लास में बैठा कर लैपटॉप से मोटिवेशनल व अन्य वीडियो के माध्यम से बच्चों को रोचक व अन्य जानकारियां प्रदान की जा रही है जिससे बच्चों की जिज्ञासा बढ़ रही है और सीखने की इच्छा बडती है जिस पर जनपद अध्यक्ष ने शिक्षक की तारीफ की।

शिक्षक की कमी को कराया अवगत

माध्यमिक शाला अमारी के शिक्षक ने बताया कि  हमारे यहां 3 शिक्षक थे जिसमें से एक शिक्षक को जन जन शिक्षक बनाया गया है जबकि एक शिक्षक जो गणित विषय के थे उनको को जजावल में अटैच कर दिया गया है  बच्चों की दर संख्या 66 है जिसे एक शिक्षक से नहीं हो पाता वर्तमान में प्राथमिक शाला की एक शिक्षक को अटैच किया गया है लेकिन शिक्षकों की कमी है जिस पर जनपद अध्यक्ष ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी से बात कर शिक्षक की व्यवस्था करवाने की बात कही है

पुराना जर्जर प्राथमिक शाला होगा डिस्मेंटल

निरीक्षण के दौरान  शिक्षकों ने बताया कि  प्राथमिक शाला मारी का पुराना भवन जर्जर हो गया है। छुट्टी के समय बच्चे वहां चलते रहते हैं जिससे खपरैल वगैरह गिरने का डर हमेशा डर बना रहता है  जिस पर जनपद अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के सचिव को उक्त भवन को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news