सूरजपुर

नक्सल प्रभावित गांव में पुलिस ने लगाई जन चौपाल, सुनी समस्याएं
17-Feb-2023 7:49 PM
नक्सल प्रभावित गांव में पुलिस ने लगाई जन चौपाल, सुनी समस्याएं

राजपुर, 17 फरवरी। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा नक्सल प्रभावित आदिवासी अंचल ग्राम चांगरो में जन चौपाल लगाकर ग्रामीण की समस्या सुनकर समाधान करने का प्रयास किया।

 महिला सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए ‘अभिव्यक्ति कार्यक्रम’ एवं छोटे बच्चों एवं बेटियों के प्रति विशेष संवेदनशीलता प्रकट करते हुए ‘हमर बेटी हमर मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलायें, बच्चे एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में आये, जिन्हें एसडीओपी श्री चौधरी के द्वारा पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे, ‘हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति कार्यक्रम’ के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए महिला एवं बच्चों से संबंधित कानूनों को स्थानीय भाषा में समझाया गया।   

 एसडीओपी ने जन चौपाल में आये बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को गमछा, साड़ी, कापी, पेन भेंट कर उनका अभिनंदन किया, साथ ही उपस्थित लोगो को मिठाई खिलाकर एक सौहाद्रपूर्ण माहौल का निर्माण किया।

रितेश चौधरी ने बताया कि दूर-दराज से बहुत कम ग्रामीणजन शासकीय कार्यालयों में जा पाते है। यदि कुछ ग्रामीण शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय अधिकारियों तक पहुंच पाते है, तो बहुत ही कम समय होने के कारण ग्रामीणजन अपनी बात स्पष्टता से नहीं रख पाते है,इसलिए एसपी मोहित गर्ग द्वारा निर्देशित किया गया था, कि पुलिस अधिकारी गांवों में जाकर रात्रि विश्राम कर लोगो से प्रत्यक्ष संपर्क कर उनकी समस्याएं सुने, उसका समाधान करने का प्रयास करें।

इसी तारतम्य में ग्राम चांगरो जाकर रात्रि विश्राम कर लोगो से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्या सुनने एवं समाधान करने का प्रयास किया गया है। इस प्रकार पुलिस का मौके पर पहुंचने से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ उत्पन्न होता है। इसके साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है और सामुदायिक पुलिसिंग को भी बढ़ावा मिलता है।

ग्रामीणजनों की शिकवा शिकायत का तत्परता से मौके पर समाधान करने से आमजनों को संतुष्टि भी होती है। पुलिस के द्वारा गांव-गांव में जाकर जन चौपाल लगाकर एवं रात्रि में गांव में विश्राम करने से लोगों के मन में पुलिस के प्रति सद्भाव और बढ़ा है, तथा इस प्रकार के पहल का लोगो ने स्वागत किया है। उक्त कार्यक्रम में सउनि योगेन्द्र जायसवाल, विपिन एक्का, बंशीधर बेक ग्राम चांगरो सरपंच अवधेश पैकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news