बीजापुर

महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती कल्याणम महोत्सवम
17-Feb-2023 8:58 PM
 महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती कल्याणम महोत्सवम

मेले में सीमावर्ती राज्यों से पहुँचते हैं कारोबारी
भोपालपटनम, 17 फरवरी।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा से सटे बीजापुर के भोपालपट्टनम में शिव-पार्वती कल्याणम महोत्सवम का आयोजन होता है। शिव-पार्वती के इस विवाह महोत्सव के दौरान बड़े स्तर पर मेले का आयोजन भी होता है। वर्ष 1982 से शुरू हुआ आयोजन आज बस्तर की पहचान बन चुका है।

दरअसल, भोपालपट्टनम में महाशिवरात्रि पर कल्याणम महोत्सवम ना सिर्फ बीजापुर बल्कि समूचे बस्तर में खास है। भोपालपट्टनम में मौजूद शिव और बजरंगबली की प्रतिमाएं 1847 में स्थापित की गई थी। 

व्यापारी मुरलीधर गुज्ज़ा के मुताबिक, 1847 में तमिलनाडु के तंजावर गांव से एक परिवार यहां इंद्रावती के तट पर आकर बसे थे। वर्तमान में वह गांव तिमेड़ है। यह परिवार नीलाम सागौन लट्ठों को जलमार्ग से सीमांध्र राज महेन्द्री परिवहन करता था। इसी परिवार ने भोपालपट्टनम स्थित देवगुड़ी में शिव जी और बजरंगबली की प्रतिमा गर्भगृह में रखी थी। आगे चलकर वर्ष 1982 में जी कृष्णा की अगुवाई में देवगुड़ी का कायाकल्प हुआ। मंदिर समिति का गठन कर कल्याणम महोत्सवम की शुरुआत की।

मण्डपाछादन से लेकर विवाह तक
कल्याणमय महोत्सवम में विवाह की सभी रस्में पूर्ण विधि-विधान से निभाई जाती है। भक्त ही घराती और बाराती बनते हैं, इसके अलावा महाशिवरात्रि पर देर शाम भव्य झांकी भी निकाली जाती है। 

महोत्सवम के दौरान महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व मंडप छाया जाता है, तत्पश्चात संध्या कलश यात्रा निकलती है, इसके बाद देर शाम भोपालपट्टनम चौराहे पर सगाई रस्म की शुरुआत होती है। इस दौरान शिव-पार्वती की प्रतिमा के संग वर पक्ष, वधु पक्ष की भूमिका में भक्त बैठते हैं, और सगाई रस्म पूरी होती है। अगले दिन महाशिवरात्रि पर अभिषेक और हवन उपरांत विवाह संपन्न कराया जाता है। विवाह का चावल यानी अक्षत और आभूषण कृष्णा परिवार की तरफ से भेंट किया जाता है, जिसमें शिव का मुकुट, माँ पार्वती का मंगल सूत्र, बिछिया आदि शामिल हैं।

सीमावर्ती राज्यों से पहुँचते हैं व्यापारी

कल्याणमय महोत्सवम के दौरान मेला रातभर भरता है। रोड कनेक्टिविटी के फलस्वरूप अब महाराष्ट्र, तेलंगाना राज्य के व्यापारी भी मेले में व्यापार के लिए पहुँच रहे हंै, इससे पूर्व केवल कांकेर, रायपुर से व्यापारी आते थे। अब मेला और भी गुलजार है। 

महाशिवरात्रि पर कल्याणम के आयोजन के दो दिन पश्चात समिति नारायण सेवा का आयोजन करती है, जिसमें प्रसाद ग्रहण करने समूचा भोपालपट्टनम उमड़ता है। इस वजह भोपालपट्टनम में महाशिवरात्रि का मेला बस्तर संभाग में ख्यातिप्राप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news