कवर्धा

छत्तीसगढ़ संवाददाता
कवर्धा, 20 फरवरी। कार से गांजा तस्करी करते राजस्थान के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार सहित गांजा की कीमत करीब 457550/- रूपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी थाना चिल्पी निरी. विकास बघेल द्वारा अंतरराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट एनएच 30 मेन रोड चिल्पी में वाहन चेकिंग टीम को निर्देशित किया था। जिस चिल्फी पुलिस टीम द्वारा नांकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था।
चेकिंग के दौरान कवर्धा बोड़ला से मण्डला जबलपुर की ओर आ रहे एक काला कलर का वाहन आते दिखाई दिया जिसे रोका गया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे नाम पता पुछने पर वाहन चालक अपना नाम उदय सिंह गुर्जर उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 05 सिराही थाना चन्दवाजी तह. आमेर जिला जयपुर तथा दूसरे ने अपना नाम रामफूल गुर्जर उिम्र 31 साल साकिन वार्ड नंबर 05 सिरोही थाना चन्दवाजी तह. आमेर जिला जयपुर राजस्थान का निवासी होना बताये।
वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर संदेहियों के कब्जे की कार की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान वाहन के पीछे डिक्की में व बीच सीट के पैर दान मेट के नीचे मादक पदार्थ गांजा 05 पैकेटो में कुल 25.755 किलोग्राम मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा मिलने से आरोपियों के विरूद्ध थाना चिलपी मे 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।