कोरबा
जंगली सूअर को मारने के लिए खेत में बिछाए बम के फटने से मासूम की मौत
21-Feb-2023 1:29 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 21 फरवरी। जंगली सूअर का शिकार करने के लिए रखे गए बम की चपेट में आने से एक 7 साल के पहाड़ी कोरवा बच्चे की मौत हो गई।
घटना बालको थाना क्षेत्र के अजगरबहार ग्राम पंचायत के डोंगाभाटा गांव की है। रविवार को चौथी कक्षा में पढऩे वाला बिहानुराम अपने साथी रामप्रसाद के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल गया था। इस दौरान उसने एक खेत से खिलौना समझकर बम को उठा लिया। पॉलिथीन में लिपटे बम को वह खेलने के लिए अपने हाथ में पकड़ कर चलने लगा और कौतूहलवश उसे फाडऩे की कोशिश करने लगा। जब नहीं फटा तो उसने मुंह में लेकर छीलने की कोशिश की। इससे धमाका हुआ और बच्चे की मौत हो गई। पता चला है कि जंगली सूअर को मारने के लिए अक्सर कुछ ग्रामीण खेतों में इस तरह के बम छोड़ देते हैं। वन विभाग और बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है।