जशपुर

चाय, मसाले की खेती के लिए 70 एकड़ जमीन चिन्हांकित, 45 किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
21-Feb-2023 6:53 PM
चाय, मसाले की खेती के लिए 70 एकड़ जमीन चिन्हांकित, 45 किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 फरवरी। किसानों के लिए आज कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में चाय, मसाले, स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने सभी किसानों को प्रोत्साहित करते हुए अच्छी खेती करते हुए आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिए कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को जशपुर बुलाया गया है, ताकि किसानों को खेती संबंधी विशेष जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि बगीचा विकासखण्ड के छिछली गांव में 70 एकड़ चाय, मसाले की खेती के लिए जमीन का चिन्हांकन किया गया है। लगभग 45 किसानों को  इसका सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी खेती करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जशपुर के किसान मिर्च, काजू, टमाटर, जीराफूल चावल और नासपाती, सहित अन्य फसलों की भी अच्छी  खेती कर रहे है।

किसानों को चाय की जानकारी देने खडक़पुर से आए विशेषज्ञ

कार्यशाला को आईआईटी खडक़पुर से आए सेवानिवृत  प्रोफेसर चाय और कृषि के विशेषज्ञ बीसी घोष ने किसानों को चाय की खेती की तकनीकी जानकारी देते  हुए बताया कि जशपुर का वातावरण और मौसम खेती के लिए बहुत ही उपयुक्त है। कम लागत से किसान अधिक लाभ ले सकते हंै।

उन्होंने बताया कि यहां की मिट्टी  चाय की खेती के लिए उपयुक्त है। अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ उठाने के लिए कहा । उन्होंने बताया कि स्ट्रॉबेरी मसाले, और चाय की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चाय की खेती के लिए छाया की भी आवश्यकता पड़ती है।

चाय बगान में छाया देने के लिए अन्य फसल भी लगाया जा सकता है,  जिससे किसानों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। वनमंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि किसानों को अन्य फसलों का लाभ लेने के लिए बाहर से विशेषज्ञों केा बुलाया जा रहा है, साथ ही दार्जिलिंग, असम और जहां चाय की अच्छी खेती  होती है। वहां किसानों को भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। इस अवसर पर उद्यान विभाग के सहायक संचालक आर. एस. तोमर और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news