जशपुर

किसानों का केसीसी बनाने में लापरवाही, अंशकालीन समिति प्रबंधक नरोत्तम निलंबित
24-Feb-2023 7:02 PM
किसानों का केसीसी बनाने में लापरवाही, अंशकालीन समिति प्रबंधक नरोत्तम निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 फरवरी।
किसानों का केसीसी बनाने में लापरवाही बरतने पर सहायक पंजीयक ने अंशकालीन समिति प्रबंधक नरोत्तम यादव को निलंबित किया।

सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला जशपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार समिति घरजियावधान के धान खरीदी केन्द्र में किए गए निर्माण कार्य की जांच में नरोत्तम यादव, अंशकालीन समिति प्रबंधक द्वारा सहायक पंजीयक से बिना अनुमति प्राप्त किये निर्माण कार्य कराया जाना प्रमाणित होने का लेख है। 

 शिकायत के संबंध में प्रारंभिक जांच में शिकायत के अनुसार ही किसानों का केसीसी पासबुक समिति कार्यालय में प्राप्त होने एवं नरोत्तम यादव द्वारा बाद में किसानों को लौटाने का लेख होने तथा नरोत्तम यादव को इसी प्रकरण में प्रारंभिक जांच के आधार पर निलंबित भी किये जाने का लेख है।

 उक्तानुसार  नरोत्तम यादव द्वारा समिति उपनियमों तथा सेवानियम 2018 के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने का लेख है। नरोत्तम यादव, अंशकालीन समिति प्रबंधक (निलंबित) का उक्त कृत्य सेवानियम 2018 के नियम 16.4 के अंतर्गत गंभीर दुराचरण की श्रेणी में आता है जिसके लिए नियम 165 में दण्डित किये जाने का उल्लेख है।  उक्त आदेश के परिपालन में सेवानियम 2018 के नियम 16.5.2 अनुसार संबंधित नरोत्तम यादव, अंशकालीन समिति प्रबंधक (निलंबित) को तत्काल सेवा से पृथक किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news