जशपुर

कलेक्टर ने जिले के चिन्हांकित दुर्घटना वाले स्थानों पर गति अवरोधक बनाने दिए निर्देश
25-Feb-2023 6:31 PM
कलेक्टर ने जिले के चिन्हांकित दुर्घटना वाले स्थानों पर गति अवरोधक बनाने दिए निर्देश

जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा परिषद की बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 फरवरी।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा परिषद की बैठक ली और सडक़ दुघर्टना को रोकने के लिए कारगर उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर, अपर कलेक्टर  आई.एल.ठाकुर, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, नगरीय निकाय के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिन जिन जगहों पर अधिक दुर्घटना होती है। वहां पर गतिअवरोधक बनाने  के लिए कहा है। साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक वाहन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। और वाहन में सडक़ सुरक्षा संबंधी वीडियो फोटो के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए कहा है। 

उन्होंने कहा कि वाहन में छत्तीसगढ़ शासन की योजना से संबंधीत अलग-अलग वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी इसके लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि जिन जगहों पर अधिक सडक़ दुघर्टना होती है। वहां पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। लोगों को सचेत भी करना होगा। उन्होंने कहा की शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। और उनका लाइसेंस भी जप्त किया जाएगा साथ ही चलाना भी काटने की कार्रवाई की जाएगी। 

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ने बताया कि 20 जगह पर अधिक दुर्घटना होती है। उन जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। और वहां पर दुर्घटना रोकने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ दुघर्टना में कमी लाने एवं रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग, अन्य मार्ग के अति दुर्घटना स्थानों में स्टापर, लगाने की सुविधा की जाएगी साथ ही सडक़ दुघर्टना में कमी लाने के लिए चिन्हांकित जगह पर गतिनियंत्रण बोर्ड लगाने की विशेष आवश्यकता की बात कही। कलेक्टर ने आवारा इधर उधर घूमने वाले पशुओं को नियंत्रित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news