गरियाबंद

पिपरौद में वाचनालय भवन का भूमिपूजन
27-Feb-2023 3:03 PM
पिपरौद में वाचनालय भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 फरवरी।
ग्राम पिपरौद में 3 दिवसीय 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस महायज्ञ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज शामिल हुए। 

इस अवसर पर उन्होंने गायत्री माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर सांसद निधि से प्रस्तावित वाचनालय भवन का भूमि पूजन किया। श्री बजाज ने कहा कि वाचनालय में आम लोगों के लिए दैनिक समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के अलावा ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं ताकि पाठकों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त हो सके। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं जहाँ वे अपनी स्वयं की पुस्तकें, नोट्स आदि ला सकते हैं और लाइब्रेरी के शांत एवं प्रेरक वातावरण में अध्ययन कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि अध्ययन से आनंद प्राप्त होता है तथा शांत, गंभीर एवं एकाग्रचित्त वातावरण में अध्ययन वरदान है। बिना बाधा के अध्ययन करने वाले पाठकों में यह अनुभाग काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यज्ञ जीवन का आधार है। इससे तन-मन के साथ जीवन भी शुद्ध होता है। परिवार के साथ व घर में यज्ञ करने से सदस्य संस्कारवान होते हैं। समाज में प्रेम व सदभाव की भावना उत्पन्न होती है। लोगों को नियमित यज्ञ करना चाहिए। 

कार्यक्रम में जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, पूर्व सरपंच योगेश साहू, किशन साहू, चंदू साहू, जितेंद्र साहू, डिगेंद्र साहू, नाथू साहू, उमराव साहू, अरुण साहू, मनोज साहू, दुष्यत साहू, रेखा राम साहू, डमरू साहू, मनसा साहू, भुखन साहू, हेमलाल साहू, बहुर निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news