बलरामपुर

ग्राम पंचायत के मूलभूत राशि के दुरुपयोग का आरोप
27-Feb-2023 7:43 PM
ग्राम पंचायत के मूलभूत राशि के दुरुपयोग का आरोप

   ग्रामीणों ने की जांच की मांग   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 फरवरी।
बलरामपुर जिले के अंतर्गत खटवा बरदर में  नाली सफाई के नाम पर मूलभूत राशि के  लाखों रुपए आहरित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य वर्ष 2022- 23 ऑनलाइन माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि 3 नवंबर 2022 को तीन वाउचर के माध्यम से पैसे निकालें  गए है, *वाउचर क्रमांक 1, जीपीएमकेएचए /2022-23/पी/3 40,000, (2) पी/4, 99,900 (3) पी/7 33,500  है। 

पंचायत के एक ग्रामीण ने अपने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर बताया की, पंचायतों में ना ही नाली सफाई की गई है, और न ही मरम्मत का कार्य हुआ है,। हमारे यहां ग्रामसभा कब होती है इसका भी हमें पता नहीं चलता, कागजों पर ही ग्रामसभा दिखाया जाता है।

ज्ञात हो कि पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 49 के अंतर्गत ग्राम पंचायत को मूलभूत कार्यों को संपादित करने का दायित्व सौंपा गया है, जनसंख्या वर्ष 2011 के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत को मूलभूत की राशि दी जाती है, जिससे कि ग्राम पंचायतों में मूलभूत सेवाओं का ग्रामवासियों को लाभ मिल सके। किंतु ग्राम के सेवक नियमों से हटकर कार्यों के नाम पर पैसे निकाल लेते हैं, और ग्रामवासि मूलभूत सेवाएं से वंचित रह जाती है,। अगर मामले की जांच की गई तो और भी कई तथ्य सामने आएंगे।

जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी बलरामपुर  रैना जमील ने इस संबंध में बताया कि आपके द्वारा हमें जानकारी मिली है, मूलभूत की राशि  2022-23 के संबंध में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
बलरामपुर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके जायसवाल ने कहा, मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

राज्य शासन के निर्देशानुसार योजना अंतर्गत निम्नानुसार कार्यों के लिए किया गया व्यय, पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है जिसमें किसी भी तरह के मुरमीकरन कार्य स्थानीय उत्सव पर व्यय धार्मिक स्थल में निर्माण मरम्मत पर व्यय, स्वागत एवं शिलान्यास भूमि पूजन पर   व्यय,   सरपंच के राज्य स्तरीय सम्मेलन पर खर्च किए गए व्यय, विभिन्न स्तर के निर्वाचन व्यय, चिकित्सा शिविर व्यय,  ग्राम सुराज आयोजन व्यय, किसी परिवार या व्यक्ति को सहायता अनुदान व्यय,     ऐसी योजना का प्रचार, प्रसार, फोटोकॉपी स्टेशनरी पर    व्यय,  जिसमें इस कार्य हेतु अलग से प्रावधान ना हो, विज्ञापन पर व्यय, उच्च अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर व्यय आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news