गरियाबंद

नपं से अलग करने की मांग, कलेक्टर जनदर्शन पहुँचे ग्रामीण
28-Feb-2023 7:19 PM
नपं से अलग करने की मांग, कलेक्टर जनदर्शन पहुँचे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 फरवरी। ग्राम महिला समिति ग्राम गणेशपुर वार्ड क्र. 15 के अगुवाई में 100 से अधिक महिलाएं व पुरुष नगर पंचायत फिंगेश्वर के गणेशपुर वार्ड 15 के निवासी कलेक्टर जनदर्शन में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन  नगर पंचायत से पृथक कर स्वतंत्र ग्राम पंचायत की दर्जा प्रदान करने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा।

मंगलवार को ग्राम महिला समिति ग्राम गणेशपुर अध्यक्ष फगनी बाई ध्रुव के अगुवाई में 100 से अधिक महिलाएं व पुरुष कलेक्टर जनदर्शन में हस्ताक्षर युक्त  आवेदन में  कहा गया कि हमारे स्वतंत्र राजस्व ग्राम व नगर पंचायत से 4 किमी दूर है फिर भी नगर पंचायत में जोड़ा गया।

वार्ड में निवासरत अधिकतर आदिवासी बाहुल्य लघु कृषक एवं भूमिहीन मजदूर है। वहीं शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारमूलक कार्य, महात्मा गाँधी रोजगार गांरटी जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगरीय निकाय में शामिल होने के कारण निवासरत वार्डवासियों को उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, जिसके कारण हम सभी मौसमी कृषि पर ही निर्भर होकर बड़ी परेशानियों का सामना कर जीवनयापन कर रहे है। नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक वर्ष मकान व अन्य समेकित कर का भुगतान हेतु बाध्य किया जाता है। जिसे हमें भुगतान करने में बड़ी कठिनाई होती है।

ज्ञात हो कि 5 वर्षों से उक्त समस्याओं को लेकर समस्त वार्डवासी विभिन्न कार्यालयों,  विधायक व मंत्रालय तक नगर पंचायत से पृथक होने के संबंधी में  ज्ञापन / प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते आ रहे है। परन्तु अभी तक आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला है। कलेक्टर से नगर पंचायत से पृथक कर स्वतंत्र ग्राम पंचायत की दर्जा प्रदान करने की मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news