गरियाबंद

श्रीराम चरित मानस जीवन जीने की कला सिखाती है-रूपसिंग
01-Mar-2023 2:53 PM
श्रीराम चरित मानस जीवन जीने की कला सिखाती है-रूपसिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मार्च।
गरियाबंद जिले के ग्राम करकरा में पटेल समाज एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर श्रीसाहू ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र की जिस प्रकार साधारण भाषा में तुलसीदास ने श्री रामचरित मानस में दर्शाया है। उन्हें अपने जीवन में अनुशरण करना है। श्रीराम चरित मानस से ही जीवन जीने का मार्गदर्शन एवं कला मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में एकता व भाई चारा संदेश एवं शांति की भावना देखने को मिलता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच करकरा कुमारी बाई ध्रुव ने कहा की हमें धार्मिक रूप से एक होने की आवश्यकता है। हमारी सामाजिक और संस्कृति विरासत गौरवपूर्ण है। हमें अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर सुख समृद्धि के साथ जीवन यापन करना चाहिए। ग्रामीण समाज में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर तिलकराम पटेल, पितांबर पटेल, केजूराम पटेल, हेमकुमार मूलचंद, निर्मलकर कुमार साहू, हेमसिंह पटेल, परमेश्वर पटेल, मेघनाथ, मदनलाल पंच, दादूराम यादव, पहाड़सिंह ध्रुव, हेमलाल नेताम, देवनारायण साहू, गणेशराम ध्रुव, देवनाथ ध्रुव, गंगाराम साहू, भानुप्रताप साहू, नोहर साहू, जागेश्वर ध्रुव, देवनारायण यदु, श्रीमती धनेश्वरी पटेल, भरत साहू, रूपनाथ बंजारे, चंदू साहू, अजय राय, ताराचंद पटेल, नानकराम साहू, कोमल साहू, सुखचंद पटेल, मनोहर पटेल, समारू राम कोसले, प्रेम लाल पटेल, मोनू साहू, अर्जुन नेताम, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक सुखीराम साहू गुरुजी द्वारा किया गया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news