बालोद

जिले में दो नए थाने का गृहमंत्री ने किया उद्घाटन, अब थानों की संख्या हुई 15
01-Mar-2023 3:00 PM
जिले में दो नए थाने का गृहमंत्री ने किया उद्घाटन, अब थानों की संख्या हुई 15

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 मार्च। 
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को जिले के सनौद और पुरूर ग्रामों में नवीन पुलिस थाना का शुभारंभ किया।
बालोद जिले के गुरुर विकासखंड अंतर्गत सनौद एवं पुरूर को नए थाने का दर्जा दिया गया है। उद्घाटन करने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तरह-तरह के क्राइम आ रहे हैं और ऐसे में इन क्राइम को रोकने के लिए यह थाने काफी कारगर साबित होंगे। गृहमंत्री ने कहा कि काफी समय पहले से थाने खोलने की योजना थी, परंतु कोरोना वायरस के संक्रमण काल के कारण थोड़ी देरी हुई है।

गृहमंत्री ने बताया कि दो नए थानों के शुभारंभ के साथ ही बालोद जिले में थानों की संख्या अब 15 हो जाएगी और इसके साथ ही 3 चौकी वर्तमान में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि सनोद ग्राम के अंतर्गत 25 गांव और पुरूर थाने के अंतर्गत 29 गांव शामिल रहेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि थानों की बढ़ोतरी को लेकर बजट में हमने शामिल किया था और आज इसका उद्घाटन कर रहे हैं स्थानीय विधायक की मांग पर इसका घोषणा किया गया था।

बढ़ रहे नए-नए क्राइम, मिलेगी सहुलियत
गृहमंत्री ने बताया कि क्राइम के तरीकों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, नए-नए क्राइम किए जा रहे हैं विशेषकर साइबरक्राइम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नए थानों के खुलने से क्राइम में कमी आएगी।
इस अवसर पर उन्होंने पुलिस और आम जनता को एक दुसरे के पूरक बताते हुए कहा कि दोनों को सामंजस्य बनाकर एक दुसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

श्री साहू ने कहा कि पुरूर चौकी का नवीन थाना के रूप में उन्नयन होने एवं सनौद में नवीन थाना का प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के वासियों को पुलिस थाना से संबंधित कार्यों के लिए सहुलियत मिलेगी। इसके साथ ही अपराध नियंत्रण में भी ये दोनों नवीन थाना बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news