जशपुर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
01-Mar-2023 3:03 PM
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 मार्च।
मनोरा विकासखंड के डुमरटोली के पूर्व माध्यमिक शाला में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रखर रूप से उजागर करते हुए विभिन्न पोस्टर, नारे लेखन और वैज्ञानिक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनी किया।

विकास खण्ड शिक्षाधिकारी संजय पटेल एवं सहा.वि.खं.शिक्षा अधिकारी तरूण कुमार पटेल मुख्य आतिथ्य एवं  मधुमती देवी अध्यक्ष शालाप्रबंधन समिति डुमरटोली की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वि.खं शिक्षाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया एवं गणित विज्ञान कार्नर का अवलोकन कर स्कूल में बने मॉडल के संदर्भ में छात्र-छात्राओं से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्रदान किए गये। प्रधानपाठक प्रवीण कुमार पाठक ने बताया कि इस कार्नर की प्रत्येक सामग्री छात्रों के द्वारा ही तैयार की गयी है। बेरनार्ड  केरकेट्टा वरिष्ठ शिक्षक द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
       
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य मे शाला में गणित विज्ञान क्लब के विभिन्न कार्नर तैयार किये गए थे। जिसमें विज्ञान क्लब की ओर से क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। क्विज का संचालन संजीव यादव एवं सत्यदीप प्रसाद विज्ञान क्लब प्रभारी के द्वारा किया गया, वि.खं.शिक्षाधिकारी के द्वारा बीच-बीच में कुछ प्रश्न बच्चों को पूछकर उसका बोनस अंक छात्रों को दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम ए प्रथम, टीम बी द्वितीय एवं टीम सी तृतीय,स्थान को वि.खं शिक्षाधिकारी के हांथो पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम को सुव्यवस्थित संचालित करने में शिक्षक किरणराम महारथी जी का अहम सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news