बीजापुर

जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा शुरू
01-Mar-2023 3:10 PM
जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 1 मार्च।
कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब भोपालपटनम के तत्वाधान में जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार से भोपालपटनम के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम मैदान में प्रारंभ किया गया है।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मला मरपल्ली अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम, कार्यक्रम के अध्यक्ष रिंकी कोरम अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, विशिष्ट अतिथि संतोष बोर उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम एवं कामेश्वर राव गौतम जिला मंडी अध्यक्ष बीजापुर एवं पूर्व क्रिकेटर पार्षदगण अरुण कुमार वासम विजार खान शेख रज्जाक विजयलक्ष्मी वसम डी शशिकला रहे है।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्मान कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि निर्मला मरपल्ली ने अपने संबोधन में कहा है कि यह भोपालपटनम क्षेत्र में एक बहुत अच्छा आयोजन है। इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति को मैं धन्यवाद देना चाहती हूं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमें सभी खेल भावना से खेले और अनुशासन में रहकर एक अच्छे खेल का प्रदर्शन करे।

विशिष्ट अतिथि कामेश्वर राव गौतम ने अपने संबोधन में कहा है कि भोपालपटनम में कुछ वर्ष पूर्व एक बहुत बड़े आयोजन हुआ करता था यह क्षेत्र अंतर्राज्यीय क्रिकेट आयोजन के नाम से जाना जाता था। जिसमें अंतरराष्ट्रीय टीमें तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, के अलावा आंध्र प्रदेश उड़ीसा कई राज्यों के टीम में भाग लेते थे। और अच्छे प्रदर्शन होता था। पुरस्कारों का अंबार भी ज्यादा होता था इस भोपालपटनम के मैदान में हैदराबाद के रणजी ट्राफी खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन किए है।

अंतरराज्यीय क्रिकेट के नाम से भोपालपटनम का नाम दूर दूर प्रचलित है। पिछले दो-तीन वर्षों से यह आयोजन नहीं हो पा रहा है जिसके लिए हम केपीसीसी के पदाधिकारी एवं सदस्य विचार-विमर्श कर आने वाले दिनों में नूतन स्टेडियम में बहुत बड़े आयोजन कराने का प्रयास करेंगे। जिला स्तरीय लेदर बॉल प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार देने के लिए माननीय क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, और आए हुए खिलाडिय़ों से अपील करता हूं कि वह खेल को खेल की भावना से खेले और अनुशासन में रहकर एक अच्छे प्रदर्शन करने का प्रयास करें। उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार एवं ट्रॉफी प्रदत कर रहे हैं ।क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार प्रदत्त कर रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम मैन ऑफ द सीरीज 2100 एवं ट्रॉफी स्मृति स्वर्गीय बंधम बिछमैया पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोपालपटनम प्रदत्त वरप्रशाद बंधम इसके अलावा बेस्ट बल्लेबाज 1100 रू एवं ट्रॉफी स्मृति स्वर्गीय नागेश्वर बोज्जी प्रदत्त सुशांत बोज्जी बेस्ट गेंदबाज 1100 सो रुपए एवं टॉफी स्मृति स्वर्गीय रोशन गंगा वसाम प्रदत्त चंद्रशेखर वासम बेस्ट विकेट कीपर 1100 सो रुपए एवं ट्रॉफी उमेश कुमार गुज्जा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम।

बेस्ट क्षेत्र रक्षक 1100 रू एवं ट्रॉफी प्रदत्त संतोष लकल डिप्टी रेंजर वन विभाग भोपालपटनम, सेमी फाइनल मैन ऑफ द मैच 501 एवं ट्रॉफी राकेश के तारप फाइनल मैन ऑफ द मैच 1000 एवं ट्रॉफी मिनहाज अहमद भोपालपटनम प्रत्येक मैच मैन आफ द मैच केपीआर स्पोर्ट्स शॉप भोपाल पटना के द्वारा आकर्षक पुरस्कार दिया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमें भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता लीग मैच पद्धति से खेला जाएगा प्रत्येक मैच 20 ओवर का होगा विजेता टीम को 2 अंक प्रदान किया जाएगा। इस मैच में कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब के ए और बी भैरमगढ़ बीजापुर के ए और बी आवापल्ली सैंड्रा पल्ली एलमिडी मद्देड भाग ले रहे हैं। उद्घाटन मैच सैंड्रा पल्ली और एलमिडि के बीच खेला जा रहा है, जिसमें सैंड्रा पल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए केपीसीसी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य और क्षेत्र के दर्शक उपस्थित रहे है। कार्यक्रम का संचालन एवं मैच का आंखों देखा हाल संजय चिंतूर एवं मिनाज अहमद द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news