बालोद

स्कूल से घर आ रही छात्रा चक्कर खाकर गिरी
01-Mar-2023 4:22 PM
स्कूल से घर आ रही छात्रा चक्कर खाकर गिरी

ट्रैक्टर की चपेट से मौत, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 मार्च।
मंगलवार को बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम तिलोदा की एक कक्षा नवमी में पढऩे वाली छात्रा स्कूल से लौट रही थी, तभी चक्कर आने से गिरी और उसकी ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को सडक़ पर रखकर चक्काजाम किया और कार्रवाई की मांग करते रहे। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा सहायता राशि देने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिलोदा निवासी 9वीं की छात्रा विभा रात्रे (15 वर्ष) पिता समीर रात्रे तिलोदा हाई स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी साइकिल से घर जा रही थी, तभी विभा को अचानक चक्कर आ गया था। इस बीच ट्रैक्टर में दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, उसके बाद सडक़ पर चक्काजाम कर दिया गया और मुआवजे की मांग की गई।

चक्काजाम की जानकारी मिलते ही गुंडरदेही अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार गोविंद सिन्हा, पटवारी अविनाश ठाकुर एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश देखकर तत्काल चक्काजाम हटाया गया और मृतक परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। जिसके बाद गुंडरदेही मुख्यालय में पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंपा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news