गरियाबंद

बीआरसी में उन्मुखीकरण कार्यक्रम
02-Mar-2023 2:40 PM
बीआरसी में  उन्मुखीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 2 मार्च।
शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए विकासखंड मैनपुर में माध्यमिक शाला के संस्था प्रभारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम  बीआरसीसी भवन में रखा गया।
इस मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल बीआरसी शिवकुमार नागे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षण में पहुंचे सभी संकुल प्रभारी प्राचार्य संकुल समन्वयकों को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने कहा, एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य शाला संकुल व्यवस्था के माध्यम से बच्चों की गुणवत्ता में सुधार करना है। शिक्षक समय का विशेष ध्यान  देते नियमित उपस्थिति दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गुणवत्ता पर विशेष फोकस करते हुए शिक्षक बच्चों के साथ उपचारात्मक शिक्षण पर कार्य करें सभी बच्चों में न्यूनतम शैक्षणिक अधिगम स्तर का लक्ष्य प्राप्त करने कहा गया अध्यापन कार्य को सरल एवं रोचक बनाते हुए बच्चों में सर्वांगीण विकास लाने भी कहा गया शाला के सभी रिकॉर्ड व पंजी अपडेट करने की समझाइश दी गई।

बीआर सी  शिवकुमार नागे ने बताया बाल केबिनेट प्रिंट रिच वातावरण सरल कार्यक्रम फाउंडेशन मिशन स्टेटमेंट पाठ्यक्रम विभाजन  समय  विभाग चक्र शाला की मूलभूत सुविधाओं पर प्रकाश डाला साथ ही स्कूल परिसर एमडीएम कक्ष शौचालय आदि की  साफ सफाई रखने को कहा गया। केसबुक लेरगार्ड फाइल सर्वे अवलोकन निरीक्षण स्वास्थ्य स्वच्छ गुणवत्ता छात्रवृत्ति साला विकास योजना पालक संपर्क दाखिल -खारिज आदि पंजियों पर पर चर्चा कर संधारण करके रख ने कहा। इस दौरान संकुल समन्वयक प्रभारी शिक्षक प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news