बलरामपुर

कलेक्टर ने दसवीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
02-Mar-2023 8:16 PM
कलेक्टर ने दसवीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,2 मार्च।
कलेक्टर विजय दयाराम के ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा के प्रथम दिवस परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बलरामपुर व हायर सेकेण्डरी स्कूल महाराजगंज तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल डौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में सभी परीक्षार्थियों के लिए बैंच डेस्क की व्यवस्था सहित कक्षों में बैंठक, प्रकाश, पंखें आदि की सुविधा का अवलोकन कर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र में बालक व बालिका की संख्या के अनुरूप कक्ष पर्यवेक्षकों की अनुपातिक संख्या की जानकारी ली, तथा परीक्षार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की जानकारी लेते हुए पूरे परिसर को स्वच्छ रखने के संबंध में निर्देशित किया साथ ही परीक्षा केन्द्रों में अनुपस्थित परीक्षार्थियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों से थाने से गोपनीय सामग्री को समय पर लाने और सीलबंद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को जमा करने के निर्देश दिये।

गौरतलब है कि जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित दसवीं/बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री दयाराम के. के निर्देशन में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है जिनके द्वारा सतत् रूप से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर भरत कौशिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news