बीजापुर

मनरेगा के काम में लापरवाही, दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त
03-Mar-2023 1:26 PM
मनरेगा के काम में लापरवाही, दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त

 तीन माह में  3 रोजगार सहायकों पर गिर चुकी है गाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 मार्च।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के काम में लापरवाही बरतने  वाले दो रोजगार सहायकों पर जिला पंचायत सीईओ ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। 

सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि ग्राम पंचायत चिन्नाकवाली के रोजगार सहायक रमेश कोर्राम योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही के साथ जनपद स्तर पर योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निरंतर अनुपस्थित रहने व कार्यो में लापरवाही बरत रहे थे। जिसके चलते उन्हें सेवा पृथक कर दिया गया। वहीं मिरतुर के रोजगार सहायक सुकमन कडती बिना पूर्व सूचना के लंबे समय से अपने अपने कार्य से अनुपस्थित रहने के चलते उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि दोनों रोजगार सहायकों पर सीईओ जिला पंचायत ने कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि तीन माह में यह तीसरी कार्रवाई की गई हैं। इससे पहले मुरदण्डा के रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम की सेवा समाप्त की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news