जान्जगीर-चाम्पा
नि:शुल्क श्रवण जांच एवं कर्ण संबंधी रोग जांच शिविर आज से
03-Mar-2023 2:56 PM
10 मार्च तक जिला चिकित्सालय में मरीज करा सकते हैं जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 3 मार्च। विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय जांजगीर मे 03 मार्च से 10 मार्च 2023 तक नि:शुल्क श्रवण जांच एवं कर्ण संबंधी रोग जांच शिविर का प्रात: 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा। जिसमे आवश्यकतानुसार मरीजो को नि:शुल्क श्रवण यंत्र भी वितरित किया जाएगा। जिले में श्रवण से संबंधित मरीजों को अधिक से अधिक संख्या में जिला चिकित्सालय जांजगीर मे नि:शुल्क जांच एवं परामर्श कराने हेतु सिविल सर्जन डॉ. ए.के. जगत, एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. संदीप कुमार साहू द्वारा अपील किया गया है।