जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 3 मार्च। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रूपये और व्यवसायिक गैस सिलेण्डर के दाम में 350 रूपये की वृद्धि किये जाने के विरोध में तथा गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेण्डर कचहरी चौक में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री स्मृति ईरानी के पुतले की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका।
जिला युंकाध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महामारी संकट के बीच और होली त्यौहार के पूर्व रसोइ गैस की कीमतों का बढ़ाना केन्द्र की मोदी सरकार का गरीब विरोधी चेहरा उजागर करता है । पिछले आठ वर्षों में गैस सिलेण्डरों के दामों में राज्यों के चुनाव के महिनों को छोडक़र प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि की जा रही है, यह आम लोगों के घाव पर नमक छिडक़ने के अलावा कुछ नहीं है। जब भी दाम बढ़ाये जाते हैं तो मोदी जी का नारा बहुत हुई मंहगाई की मार याद आता है, हम सरकार से कहना चाहते हैं कि ‘‘बहुत हुई मंहगाई की मार बस करो मोदी सरकार’’ । श्री शर्मा ने सवाल किया कि उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेण्डर हासिल करने वाले गरीब परिवार के लोग 1200 रूपये की रसोई गैस खरीद सकते हैं?
कांग्रेस की मांग है कि सरकार अपनी संवेदना दिखाते हुए विपरीत परिस्थिति से जूझ रहे आम लोगों को राहत दे और एल पी जी गैस के दाम कम करे।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, सभापति विवेक सिसोदिया, एल्डरमेन रफीक सिद्दिकी, एल्डरमेन हीरा उपाध्याय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा, अजीत सिंह राणा, मुस्कान परवीन, परमेश्वर निर्मले, हर्ष सिंह, चन्द्रशेखर कश्यप, राजा सिद्दिकी, भोलू यादव, खगेन्द्र कश्यप, गुड्डू पठान, मिथुन राठौर, जय सिंह राठौर, रवि झलरिया, विसंभर कुमार, दुष्यंत यादव, पंकज यादव, दिलेश्वर कश्यप, पिंटू श्रीवास, संतोष दुबे, दुर्गेश महंत, शहबाज खान, रजत राठौर, ईशू देवांगन, रमेश कुमार प्रशांत सिंह, प्रतीक सिंह, आकाश सिंह, आदित्य प्रकाश सिंह, राज सिंह ठाकुर, राजकुमार गढ़ेवाल, रविराज सागर, राजेन्द्र कर्ष, अभय पाण्डेय, विक्रम पटेल, आयुष सिंह, उत्तम यादव, किषन धीवर, विवेक पटेल, राहुल सिंह, आनंद सिंह, कमल सूर्यवंशी, राजू साहू, संदीप चौहान, ऋषि साहू, केशव साहू, सागर राठौर, जितेन्द्र यादव, अक्षय साव सोहन साहू, साहिल केंवट, अमन साहू, संतोष केंवट, देवेश साव, निखिल यादव, संतोष यादव, अतिक कुरैशी, दीपक यादव, रसीद खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।