बालोद

बिना जीपीएस और फास्टेग वाली हाईवा लेकर ड्राइवर फरार
03-Mar-2023 5:37 PM
बिना जीपीएस और फास्टेग वाली हाईवा लेकर ड्राइवर फरार

8सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले, एमपी में पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 मार्च।
अपने मालिक की बिना जीपीएस और फास्टेग वाली गाड़ी लेकर फरार ड्राइवर को कड़ी मेहनत कर पुलिस ने दीगर राज्य मध्यप्रदेश से दबोचा। करीब 800 सीसी कैमरा का फुटेज देखते हुऐ चोरी गये वाहन व आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार बालोद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 पर सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसका ठेका मैसेज कन्हैयालाल अग्रवाल रोड कंस्ट्रक्शन को मिला है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले ड्राइवर ने बिना डीपीएस और बिना फास्टैग वाली एक 12 लाख रुपए की लागत वाली गाड़ी को लेकर फरार हो गया था, जिसे बालोद थाने की टीम ने 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।

आरोपी मध्यप्रदेश के मंडला जिले का रहने वाला है और बालोद से गाड़ी लेकर वह मंडला की ओर जा रहा था। पुलिस द्वारा मामले में आरोपी विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला(म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हाईवा को बेचने के फिराक में था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस आरोपी का लगातार पीछा कर रही थी और जब वह पकड़ा गया तो हाईवा को बेरियर में छोडक़र आरोपी भाग गया। उक्त चोरी में करीब 800 सीसी कैमरा का फुटेज देखते हुऐ चोरी गये वाहन व आरोपी को पकडऩे की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। 

निर्माण कार्य में लगा था ट्रक
थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी बी.आर. साहू ठाठापुर(रामपुर) थाना सहसपुर लोहरा जिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  रात्रि में दानीटोला में रोड बनाने के कार्य में लगे हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी.07 जे.सी.9984 के आरोपी चालक विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला(म.प्र.) के द्वारा हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी.07 जे.सी.9984 कीमती 12 लाख रूपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 381के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।

नेशनल हाइवे में पीछा करती रही टीम   
मामले में एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर व सायबर सेल प्रभारी के द्वारा एक विशेष टीम बनाई गई और टीम को रवाना किया गया। टीम के द्वारा नेशनल हाईवे में पडऩे वाले टोल प्लाजा एवं पेट्रोल पंप व रोड में लगे सीसी फुटेज को देखे। 

टीम के द्वारा लगातार सी.सी.फुटेज का मिलान कर आरोपी एवं चोरी गये हाईवा को देखने के बाद पीछा किया जा रहा था। आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ पॉसिंग का वाहन को देखने के बाद हाईवा वाहन को पाण्डू तला बेरियर के पास छोडक़र जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसे लोकल मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य से गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news