जशपुर

लूट-हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
03-Mar-2023 7:06 PM
लूट-हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 3 मार्च।
लुड़ेग झण्डा घाट में रोड से करीब 30 फीट अंदर जंगल गड्ढे में मिली सड़ी-गली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने लूट व हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 फरार हैं। लूटे गये ट्रेलर वाहन, सरिया कीमती 22 लाख, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाइल को जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 26 फरवरी को सूचना मिली कि लुड़ेग झण्डा घाट में रोड से करीब 30 फीट अंदर जंगल गड्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा गला अवस्था में पड़ा है। लाश के सडऩे गलने से आसपास बदबू आ रही है। सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा मौके पर पहुँचकर अज्ञात शव का पतासाजी हेतु जिले के सभी थाना/चौकी से गुम इंसान से संबंधित जानकारी चाही गई तथा सभी बीट ग्रुपों में जानकारी साझा की गई जो थाना बागबहार के गुम इंसान क्र. 03/23 के गुम इंसान राजेश कुमार पिता चन्द्रबली (45 वर्ष) घरसहा थाना जियतपुर जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) के परिजनों को तलब कर शव का पहचान कराया गया। 

शव की पहचान मृतक का पुत्र सुमित कुमार के द्वारा मृतक के पहने हुए कपड़े एवं दाहिना हाथ के बीच की अंगुली पुराना चोट लगने से छोटा होना बताया जो शव का पहचान अपने पिता के रूप किया। रिपोर्ट पर मौके में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मृतक राजेश कुमार के शव का पी.एम. कराया गया जो डॉक्टर के द्वारा दिये गए पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्या करने से लेख करने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संदीप मित्तल एसडीओपी कुनकुरी तथा हरिश पाटिल एसडीओपी पत्थलगांव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों के पता तलाश दौरान वारिसान तथा गवाहों के कथन से यह ज्ञात हुआ कि मृतक राजेश कुमार 19 फरवरी को जिंदल स्टील प्लॉट रायगढ़ से कटारिया ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर वाहन क्र. सीजी 04 एलक्यू 8575 में सरिया लोड कर रायगढ़ से प्रयागराज उ.प्र. के लिए निकला था। 

ट्रेलर में लगे जीपीएस का डिटेल लेने पर मालूम चला कि फुलेता चौक के पास से बंद हो गया एवं रायगढ़ से फुलेता चौक के बीच का सीसीटीवी फुटेज खंगालने से घरघोड़ा बाईपास, तमता, शेखरपुर जाना दिखा, साथ ही एक मोटर सायकल भी पीछे दिखने से संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

 आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि 19 फरवरी को आरोपी डोलेश्वर पैकरा सरईटोला, सोनू सिदार मुडाबहला द्वारा अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर डोलेश्वर पैंकरा के घर में ट्रेलरलूटने की प्लान बनाकर सभी मिलकर बंजारी मंदिर रायगढ़ मोटर सायकल से पहुंचे। मंदिर के आगे मोड़ पर ट्रेलर वाहन क्रं. सीजी 04 एलक्यू 8575 को रोकवाये। ट्रेलर वाहन का चालक आरोपी डोलेश्वर पैकरा का पूर्व से परिचित भी था, जिससे धरमजयगढ़ तक पैसा नहीं होने के कारण छोडऩे के लिए बोलने पर ट्रेलर चालक राजेश के द्वारा अपने वाहन में डोलेश्वर एवं उसके 2 साथियों को बैठा लिया।

पीछे-पीछे सोनू राम सिदार मोटर सायकल में आने लगा। आरोपियों द्वारा पूर्व में बनाये गये सुनियोजित प्लान के तहत ट्रेलर चालक राजेश का गमछा से गला घोंटकर हत्या कर उसका पर्स, मोबाईल तथा ट्रेलर वाहन को माल सहित लूट कर आरोपी चालक डोलेश्वर पैंकरा के द्वारा फुलेता चौक तक लाकर वाहन में लगे जीपीएस लोकशन का पता न चले, इसलिए जीपीएस तार को नोचकर अलग कर दिया।

ट्रेलर को डुमरबहार ले जाकर ट्रेलर में लोड सरिया 20 एमएम 3 बंडल को उतारा। इसी दौरान एक 1 आरोपी वहाँ पहुँच गया और माल को बिकवाने तथा उसके बदले 50 हजार रु. लूंगा बोला। ट्रेलर को झण्डा घाट ले जाकर पाँचों आरोपियों द्वारा ट्रेलर में रखे मृतक राजेश के शव को घाट के पास गड्ढे खाई में फेंक कर ट्रेलर वाहन को बागबहार रोड़ छोडक़र भाग गये।

पूर्व में गिराये हुए सरिया को अपने अन्य साथी संजय यादव के यहां छिपाकर रखे थे, जिसे आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लूटे गये ट्रेलर वाहन एवं उसमें लोड सरिया बरामद किया गया है तथा आरोपी संजय यादव के घर में छिपाये हुए सरिया को बरामद किया गया है।
 
प्रकरण में तीन आरोपी  डोलेश्वर पैकरा (27)  सरईटोला थाना बागबाहर, सोनू राम सिदार (24) मुड़ाबहला थाना बागबाहर, संजय यादव (27) डूमरबहार थाना पत्थलगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा अन्य 2 आरोपी फरार हैं। जिनकी लगातार पतासाजी किया जा रहा है। घटना स्थल, जब्त ट्रेलर वाहन से फिंगर प्रिंट एवं अन्य साक्ष्यों का प्रदर्श तैयार कर रासायनिक परीक्षण हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news