मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वर्षों पुरानी मांग पर लगी मुहर, विधायक का जताया आभार
04-Mar-2023 2:57 PM
वर्षों पुरानी मांग पर लगी मुहर, विधायक का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 4 मार्च।
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में लगातार हो रहे विकास कार्यों की गिनती में एक और बड़ी मांग पूरी हुई है। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के लगातार प्रयास से जनता की मांगों को महत्व देकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है।

इस संबंध में विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने बताया कि मनेंद्रगढ़  विधानसभा के विकासखंड खडग़वां अंतर्गत ग्राम कौड़ीमार- पैनारी मार्ग के हसदेव नदी पर उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग की मांग जो कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, परंतु 15 वर्षों तक भाजपा की सरकार रहने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया।

आज जब कांग्रेस की सरकार आई है तब जनता की मांगो को प्राथमिकता देते हुए कार्य हो रहे है। ग्रामीण जनों की मांग को हमने प्राथमिकता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ग्रामीणों की मांग को पूरा करने के निर्देश दिए और प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

कौड़ीमार - पैनारी मार्ग के हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंच मार्ग के निर्माण के लिये 13.03 करोड़ रुपयों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। शीघ्र ही प्रक्रिया होने के बाद कार्य भी आरंभ होगा। यह इस क्षेत्र के लिये एक बड़ी सौगात है। इस पुल और मार्ग के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आने जाने में सुगमता होगी और समय की बचत होगी साथ ही क्षेत्र का भरपूर विकास भी होगा। विधायक डॉ विनय जायसवाल ने क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है वही इस बात की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों ने भी विधायक डॉ. विनय और प्रदेश के मुखिया का आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news