बालोद

कॉलेज में मनमानी का आरोप एसडीएम ने निराकरण का आश्वासन दिया
04-Mar-2023 4:14 PM
कॉलेज में मनमानी का आरोप एसडीएम ने निराकरण का आश्वासन दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 मार्च।
शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में छात्रों ने मनमानी का आरोप लगाया है, जिसमें छात्र भूपेंद्र कुमार दर्रा टोला (धोबेदंड) विकासखंड डौंडी, जिला बालोद का निवासी है जो कि साइंस कॉलेज दुर्ग में सत्र 2021-22 बी.एस.सी कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष उत्तीर्ण कर अपने घर की आर्थिक परेशानियों के कारण बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई दुर्ग से ना करते हुए दल्ली राजहरा के शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में प्रवेश लिया। 

भूपेंद्र दुर्ग साइंस कॉलेज से अपना टीसी प्राप्त कर नेमीचंद जैन कॉलेज में जमा कर दिया जब उसने दुर्ग से दल्ली राजहरा के कॉलेज में बी.एस.सी में प्रवेश लिया और फीस जमा किया उस समय उन्हें दल्ली राजहरा के कॉलेज द्वारा यह नहीं बताया गया कि तुम्हें प्रवेश प्राप्त नहीं हो सकता लेकिन कॉलेज द्वारा उन्हें प्रवेश दिया गया।

उन्होंने कॉलेज के सभी फीस जमा किए और परीक्षा फॉर्म भी भरा किंतु अब परीक्षा नजदीक आ गई है सभी को प्रवेश पत्र प्रदान किया जा रहा है। 

कॉलेज द्वारा बताया जा रहा है कि तुमने दुर्ग साइंस कॉलेज में बी.एस.सी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई किए हो तुम्हें इस वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकता, जबकि उन्होंने सत्र के आरंभ से ही नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया और अपना बी.एस.सी कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष उत्तीर्ण की अंकसूची की छाया प्रति संलग्न किया था। तब कॉलेज द्वारा उन्हें उस समय इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी गई। 

इस प्रकार परीक्षा के समय जानकारी दिए जाने पर वह छात्र स्तब्ध है। तथा उसका एक साल बर्बाद हो जाएगा छात्र बहुत ही गरीब परिवार का है। 

आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसा कहते हुए सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने एडीएम से उचित कार्रवाई करते हुए उक्त छात्र को बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल किए जाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा जिससे छात्र का एक साल बर्बाद होने से बच जाए तथा एसडीएम मनोज मरकाम ने सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता एवं छात्र भूपेंद्र कुमार को यह आश्वासन दिया कि इस समस्या का निराकरण बहुत जल्द कर दिया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news