बालोद

बस्तर से सीधे जुड़ाव की राह नहीं आसान, एनएमडीसी मेजर प्रमोटर-रेलवे महाप्रबंधक
04-Mar-2023 7:30 PM
बस्तर से सीधे जुड़ाव की राह नहीं आसान, एनएमडीसी मेजर प्रमोटर-रेलवे महाप्रबंधक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 4 मार्च। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार आज बालोद पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे के यात्रियों से चर्चा की विभिन्न संगठनों से मुलाकात की।

 उन्होंने बताया कि हम यहां पर विजिट करने निकले हैं कि हम आपके लिए क्या कर सकते हैं और क्या बेहतर करें जिससे रेलवे के साथ-साथ आम जनमानस का भी विकास हो पाए। रेलवे के महाप्रबंधक ने बयान दिया कि एनएमडीसी जो कि बस्तर और रावघाट तक लाइन बिछाएगी, वह राह अभी आसान नहीं है।

बढ़ेगी लाइन और ट्रेन

चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जब ट्रेन बढ़ाने और लाइन बढ़ाने की बात कही गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर ट्रेन बढऩा स्वाभाविक है क्योंकि रावघाट परियोजना के साथ-साथ रावघाट से बस्तर तक एनएमडीसी और रेलवे मिलकर कोई प्रोजेक्ट तैयार की हुई है, जो कि जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा, क्योंकि वह वनांचल क्षेत्र है, इसलिए काफी दिक्कतें हो रही है। एनएमडीसी इसके लिए जिम्मेदार है। एनएमडीसी द्वारा जब लाइन विस्तार किया जाएगा तो ट्रेन का संचालन आप ही आप बढ़ जाएगा।

रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि हमारे रावघाट परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है और आप देख रहे हैं कि रायपुर से लेकर क्योंकि तक रेलवे का संचालन तो शुरू हो चुका है लेकिन अब जल्द ही तरोकी तक अप्रैल-मई माह में पहुंचने की बात रेलवे प्रबंधन द्वारा कही जा रही है, वहीं उन्होंने यहां पर रेलवे कर्मचारियों की परिवारों से भी मुलाकात की।

एनएमडीसी लगाएगा पैसा तब होगा विस्तार

बस्तर से सीधे बालोद दुर्ग भिलाई रायपुर को जोडऩे की परियोजना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि एनएमडीसी जैसे जैसे पैसा लगाते जाएगा, वैसे ही लाइन विस्तार होते जाएगी।

ज्ञात हो कि एनएमडीसी को कच्चा माल एवं पक्का माल सप्लाई के लिए एक परफेक्ट ट्रेन रूट की आवश्यकता है। बस्तर तक माल वह को के लिए केवल ट्रक इत्यादि पर निर्भर रहना पड़ता है क्योंकि रेल विस्तार से एनएमडीसी को काफी मुनाफा होगा इसलिए एनएमडीसी इस परियोजना में शामिल है।

ऑनलाइन टिकटिंग पर फोकस

छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों में टिकट काउंटर समय पर न खुलने के सवाल पर रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि आखिर टिकट काउंटर में जाने की आवश्यकता क्यों है हमने हर चीजों को ऑनलाइन कर दिया है मोबाइल में अपना टिकट बुक करें और ट्रेन में जाकर बैठ जाएं उन्होंने कहा कि हम ऑनलाइन टिकटिंग को लेकर काफी सजग हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्टेशनों में अब ऑनलाइन टिकट बुक करने की योजना और तरीकों संबंधित बैनर पोस्टर भी लगाए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news