बेमेतरा

प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण, पालिका अमला ने संभाला मोर्चा, जेसीबी के साथ पहुंचे सीएमओ
05-Mar-2023 2:39 PM
प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण, पालिका अमला ने संभाला मोर्चा, जेसीबी के साथ पहुंचे सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मार्च।
शहर के प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें व्यापारियों को दुकानों के बाहर किए अतिक्रमण को हटाने की सख्त हिदायत दी गई है। निर्देशों का पालन कराने को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। शनिवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय मोर्चा संभालते हुए शीतला मंदिर मार्ग पर जेसीबी के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों को प्रशासन की बात नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। प्रशासन की टीम पहुंचने पर व्यापारियों ने दुकान से बाहर निकाले सामान को अंदर कर दिया।

प्रतिस्पर्धा के चक्कर में 10 से 12 फीट सामान बाहर निकाल रहे व्यापारी
मुख्य बाजारों में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से आम नागरिकों में खासी नाराजगी है । शहर के सदर बाजार, नवीन बाजार, शीतला मंदिर मार्ग, बाजार पार समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की भरमार है। शीतला मंदिर मार्ग के व्यापारी मनमानी पर उतारू है। प्रतिस्पर्धा के चक्कर में हर दुकानदार 10 से 12 फीट अतिक्रमण कर दुकान से बाहर सामान निकालते हैं। 25 फीट की सडक़ अतिक्रमण के कारण सिर्फ 10 फीट की रह जाती है। जिससे इन मार्गों पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही है।

बस स्टैंड में अतिक्रमण की भरमार अभियान चलाए पालिका प्रशासन
व्यापारी संघ जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य मार्गो पर भी अतिक्रमण की भरमार है। प्रशासन को यहां पर ध्यान देने की जरूरत है। बस स्टैंड में हालत काफी खराब है। बस स्टैंड में अतिक्रमण के कारण बसों की आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। अतिक्रमण के कारण रोजाना विवाद की स्थिति बनती है। प्रशासन को बस स्टैंड में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाना चाहिए।

अतिक्रमण कर किराया वसूल रहे रसूखदार
शहर में मुख्य बाजारों में अवैध कब्जा कर रसूखदारो द्वारा किराया वसूलने की शिकायत प्रशासन से लगातार की जा रही है। कारवाई के नाम पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से सिर्फ नोटिस जारी कर खानापूर्ति की जा रही है। शहर के नवीन बाजार, बेसिक स्कूल मैदान के प्रवेश द्वार के पास समेत अन्य मुख्य स्थानों पर अतिक्रमण कर ठेला गुमटी समेत अन्य निर्माण कर दुकान किराए पर दिए गए हैं। इन दुकानों का किराया कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा लिया जा रहा है। यह मामला पालिका प्रशासन के संज्ञान में होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है।

प्रशासन के हर निर्देश का पालन करेंगे व्यापारी
व्यापारी संघ जिलाध्यक्ष सन्नी तेजवानी के अनुसार व्यापारी हर समय प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर हैं। आम जनों को असुविधा ना हो इसके लिए व्यापारी प्रशासन के निर्देशों का पालन करेंगे, लेकिन प्रशासन को भी व्यापारियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी ध्यान देने की जरूरत है।

जिसमें मुख्य रूप से बैंकों के सामने पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनती है। इस संबंध में प्रशासन से लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि व्यापारियों को बार-बार अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किया जा रहा है।

मुख्य बाजारों में त्योहार में पैदल चलना भी मुश्किल
शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की भरमार है। बार-बार समझाश के बावजूद कई व्यापारी मनमानी पर उतारू हैं और बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में शहर के मुख्य बाजारों में आम दिनों में भी जाम की स्थिति बनी रहती है।
त्योहार के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में लगातार शिकायत के बाद अब प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक लेकर उन्हें अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दी है। वही होली त्यौहार के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी अतिक्रमण को किया जा रहा चिन्हांकित
बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने  छत्तीसगढ़ को बताया कि नगरीय निकाय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को चिन्हांकित किया जा रहा है।
इस संबंध में क्षेत्र के हल्का पटवारी को रिपोर्ट बनाने निर्देशित किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय में भी अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है। समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में चालानी कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news