बेमेतरा

10वीं की अंग्रेजी परीक्षा, 310 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
05-Mar-2023 2:41 PM
10वीं की अंग्रेजी परीक्षा, 310 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

76 परीक्षा केंद्रों में 12491विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मार्च। 
छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शनिवार को हाईस्कूल परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। बेमेतरा जिले में कक्षा 10वीं की विषय अंग्रेजी की परीक्षा शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जिले में कुल 76 केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया।

कक्षा 10वीं में कुल पंजीकृत 12924 विद्यार्थी हंै।  दर्ज 12801 में 12491 प्रविष्ट एवं 310 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया।
अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक स्कूल बेमेतरा, सेजेस शिवलाल राठी बेमेतरा का निरीक्षण किया गया। एन.के.साहू श्रम अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक स्कूल बेमेतरा, कन्या शाला बेमेतरा, जेवरा, कठियारांका का निरीक्षण किया गया। श्रीमती अर्चना ठाकुर खनिज अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र बेरला, बारगांव, भिंभौरी, सेजेस बेरला, मोहभटटा, सोढ का निरीक्षण किया गया। श्री विप्लव घृतलहरे एस.डीओ पी.एच.ई. द्वारा परीक्षा केन्द्र सेजेस थानखम्हरिया, कन्या शाला थानखम्हरिया, सं.शि.म.थानखम्हरिया, बनरांका, चिल्फी, ठेलका का निरीक्षण किया गया। डॉ पुष्पराज पशु चिकित्सा विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक स्कूल दाढी, कन्या शाला दाढी, छिरहा, खण्डसरा, सेजेस बेमेतरा का निरीक्षण किया गया। एम.डी. डडेसना उपसंचालक कृषि द्वारा परीक्षा केन्द्र खाम्ही, अंधियारखोर, नांदल, झाल का निरीक्षण किया गया।

भावेश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक देवकर, कन्या देवकर, बोरतरा, राजमोहगांव गाडाडीह , कोगियाकला का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बेमेतरा सतरूपा साहू द्वारा परीक्षा केन्द्र खाम्ही, बालक दाढी, कन्या दाढी, खण्डसरा का निरीक्षण किया गया। श्री रवीन्द्र कुर्रे द्वारा गोडगिरी, गुधेली, भिभौरी का, श्री प्रदीप तिवारी नायब तहसीलदार साजा द्वारा ओडिया, कारेसरा, खाती का निरीक्षण किया गया/बेरला/साजा/नवागढ/थानखम्हरिया एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के दलों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news