बेमेतरा

75 अमृत सरोवरों के गहरीकरण के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 5 मार्च। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरुचि सिंह ने शनिवार को विकासखंड बेरला और बेमेतरा के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) गौठानो और अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेरला विकासखंड के ग्राम भांड और साँकरा गोठान का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि जिले में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का शुभारंभ 31 मार्च तक होना है जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में स्पूर्ती लाने और समय सीमा में सभी कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य पूरा होने के अवधि एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने औद्योगिक पार्क के नक्शे का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने तथा गुणवत्ता का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने कहा कि गर्मी के महीने में जल स्तर और तालाबों का पानी सुख जाता हैं इसे देखते हुए पहले से कार्ययोजन बनाकर अमृत सरोवर बन जाना चाहिए और साथ ही 31 मार्च तक सारे 75 अमृत सरोवरों का गहरीकरण करने के निर्देश दिए ताकि गर्मी में जलस्त्रोत में पानी का अभाव ना हों । वर्तमान में अभी तक जिले में 20 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुकें हैं और कई पूर्ण होने को हैं।
सीईओ ने कहा की ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अंतर्गत ग्राम गंगापुर में उन्नत बीज उत्पादन किया जाएगा और ग्राम भांड़ में पोहा मिल चलाई जाएगी एवं साँकरा में मशरुम उत्पादन और प्रिंटिंग प्रेस का काम किया जाएगा।