बलरामपुर

पत्रकारों का होली मिलन समारोह, रंग गुलाल की हुई बौछार
05-Mar-2023 8:18 PM
पत्रकारों का होली मिलन समारोह, रंग गुलाल की हुई बौछार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 मार्च।
बलरामपुर प्रेस क्लब ने  नदी किनारे जिला स्तरीय होली मिलन समारोह आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों, डीजे साउंड, मांदर के थाप पर धूमधाम से मनाया। होली मिलन समारोह में बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, रामानुजगंज व वाड्रफनगर के पत्रकार उपस्थित होकर रंग, अबीर, गुलाल की बौछार कर मांदर के थाप पर थिरके।

बलरामपुर प्रेस क्लब के द्वारा एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर, गले मिलकर धूमधाम से मनाया। सर्व प्रथम जिला संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकारों को फूल माला, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, संरक्षण धुरंधर तिवारी, बैजनाथ केसरी, हरीश मिश्रा विकास केसरी, विकास दुबे, राजपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि  एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस क्लब के द्वारा  होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में जिले सहित ब्लॉक के पत्रकार एक स्थान पर उपस्थित होकर एकता का परिचय दिए। आने वाला समय पर होली मिलन समारोह के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

होली मिलन समारोह में बलरामपुर से जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, सूरज गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, धुरंधर तिवारी, संजय गुप्ता, शैलेंद्र बघेल, राजेंद्र ठाकुर, संजीव सिंह,  बृजेंद्र कुमार, विजय सिंह, मोनटी सिंह, सुनील ठाकुर, उज्जवल तिवारी। राजपुर से ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, विश्वास कुमार गुप्ता, राजू जायसवाल, उमेश सिंह, श्रवण भारती, संजय सोनी, विकास यादव, सुदामा राजवाड़े, अनिल खलखो, सुहैल अंसारी। 

शंकरगढ़ से ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम सोनी। कुमसी से हरीश मिश्रा, अंबिकेश गुप्ता, जितेन्द्र सिंह ,विशाल गुप्ता , दुर्गेश गुप्ता , सद्दाम खान। रामानुजगंज से बैजनाथ केशरी, यशपाल दुबे, विकास दुबे, मितेश केसरी, मनोज तिवारी, पियूष गुप्ता, विकास केसरी, मनी पासवान, सुनील ठाकुर, रोबीट गुप्ता। वाड्रफनगर से राकेश कनौजिया, सुदीप उपाध्याय,,नरेंद्र मिश्रा, अब्दुल अंसारी, देवेश दुबे, दिनेश आयाम, कुलेश्वर कुशवाहा, रामू साहू, आनंद मिश्रा, दीपक जायसवाल, अजय कुशवाहा, नंदू कुशवाहा, धीरेंद्र दुबेदी, अनिल मेसर्स आदि पत्रकार सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news