बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च। ग्राम पंचायत जेवरी में कोसरिया (पटेल) मरार द्वारा आयोजित मां शाकम्भरी जयंती समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक ने मां शाकम्भरी माता की पूजा कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा ही मनुष्य को संस्कार और गुणवान बनाती है। समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होंगे, तभी समाज का सम्मान बढ़ेगा। मरार पटेल समाज के लोग स्वाभिमानी एवं माटी पुत्र हैं। मरार पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है, कड़ी मेहनत कर धरती को हरा भरा बनाने का कार्य करते है। छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों के सम्मान और भलाई के लिए काम कर रही है। लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, संतोष पटेल(राजा)संतराम यादव, मोहित वर्मा, मोहन साहू, द्वारिका प्रसाद पाण्डे, टीकाराम साहू, सुखराम साहू, योगेश साहू, खोमलाल साहू, पंचराम डौंडे, दौलत साहू, हेमकुमार साहू, मनीष पाटिल, अशोक पाटिल, नीलकंड पाटिल उपस्थित थे।