दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में स्वचलित सफाई मशीन का शुभारंभ
06-Mar-2023 9:49 PM
एनएमडीसी बचेली में स्वचलित सफाई मशीन का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च।
एनएमडीसी बचेली ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वचालित सफाई मशीन का आज शुभारंभ किया। महाप्रबंधक उत्पादन श्री वासु एवं यूनियन के अध्यक्ष एसकेएमएस जागेश्वर प्रसाद और इंटक सचिव के  आशीष यादव ने हरी झंडी दिखाकर मशीन के माध्यम से नगर के मार्ग को मार्ग की सफाई का शुभारंभ किया।

एनएमडीसी अपनी कॉलोनियों को स्वच्छ और सुंदर तो रखता ही है उस पर एक कदम और  बढ़ाते हुए मैक्लीन कंपनी से टाईअप कर एनएमडीसी कॉलोनी के मार्गों की मशीन के माध्यम से सफाई आज से प्रारंभ की है, जिससे एनएमडीसी कॉलोनी की साफ सफाई पर और अधिक कार्य किया जा रहा है।

मैक्लीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जसवीर सिंह जनरल मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग ने बताया कि हम किरंदुल में इस कार्य को कर रहे हैं लगभग 1 वर्ष हो गया और आज बचेली एनएमडीसी परियोजना में इसका शुभारंभ किया जा रहा है, 6 महीने की ट्रायल बेसिस पर हमको यहां पर कार्य दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हमारा काम हैदराबाद विशाखापट्टनम और दिल्ली में भी चल रहा है, कुल मिलाकर एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र की कॉलोनियों की साफ-सफाई सडक़ों  में  धूल से मुक्त करने का एक प्रयास किया गया, जो सराहनीय है जिसके लिए महाप्रबंधक उत्पादन श्री वासु ने भी सिविल को बधाई दी और जो कार्य मेनवल मजदूरों से सडक़ की सफाई अब नहीं होगी, कारण इससे उनके सुरक्षा में दिक्कत को समाप्त किया गया है। इस अवसर पर परियोजना के समस्त उच्च अधिकारी कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news