बेमेतरा

महिलाओं पर परिवार व समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी - सुरूचि
07-Mar-2023 1:45 PM
महिलाओं पर परिवार व समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी - सुरूचि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु स्मृति भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खुशहाल महिला खुशहाल परिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम सुरुचि सिंह ने कहा कि महिलाओं पर परिवार व समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका परिवार होता है, आजकल डिप्रेशन रोज की बात हो गई है। महिलाओं को हर परिस्थिति में अपने अन्दर एक ऐसी चीज जरूर ढूंढनी चाहिए, जिससे आपको खुशी मिलती हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहयोगी जनकल्याण समिति पद्मश्री शमशाद बेगम ने कहा कि महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपना स्वयं का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज सेंटर में जीवन जीने की कला सिखाई जाती है, जो मुझे बहुत ही अच्छा लगा। पद्म श्री शमशाद बेगम के साथ 100 से ज्यादा महिला कमांडो ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा ने कहा कि महिला खुशहाल तभी होगी जब महिलाओं का आध्यात्मिक सशक्तिकरण होगा। विशिष्ट अतिथि स्कूल डायरेक्टर दीपा तिवारी ने कहा कि हम सभी को शांति की जरूरत है, ताकि हम अपने परिवार को खुश रख सके और आप जिस शांति को खोज रहे है, वह यहां ब्रह्माकुमारीज आश्रम में मिलती है।

ब्रह्माकुमारीज बेमेतरा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने कहा कि हम सभी को शब्दों की शक्ति को बचाना चाहिए तथा उस शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। दीदी ने गहन राजयोग का अभ्यास कराया और राजयोग मेडिटेशन कोर्स सीखने के लिए सभी को आमंत्रित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news