बेमेतरा

मामला दर्ज होने के 20 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
07-Mar-2023 2:38 PM
मामला दर्ज होने के 20 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च।
चंदनू चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेप पीडि़ता युवती (22) के बच्चा जन्म देने के मामले में 20 दिनों बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला को ज्ञापन सौंपकर पीडि़ता की व्यथा बताई और आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पीडि़ता अपनी व्यथा बताते हुए भावुक हो गई और उसने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

अपनी नवजात बेटी के साथ पीडि़ता ग्रामीणों के साथ पुलिस एसपी कार्यालय पहुंची थी। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर नहीं है। मामला दर्ज होने के 20 दिनों बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पूछने पर चंदनू पुलिस संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं है।

पैसा देकर रफा-दफा करना चाह रहा था आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने गांव की युवती का जीवन बर्बाद कर दिया। आरोपी पैसे का प्रलोभन देकर प्रकरण खत्म करना चाह रहा था, इसलिए पीडि़ता के परिवार जनों को लाखों रुपए का प्रलोभन दिया गया। लेकिन पीडि़ता के परिवार जन अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। पीडि़ता को स्वीकार करने की बात आरोपी के द्वारा नहीं माने जाने पर चंदनू चौकी में अपराध दर्ज कराया गया है।

आरोपी की किराना दुकान में काम करती थी
पीडि़ता आरोपी देवीलाल साहू के किराने की दुकान में पिछले 3 वर्ष से काम कर रहे थी। इस दौरान एक वर्ष पहले जब देवीलाल के घर पर कोई नहीं था, तब सामान लेने लेने के बहाने पीडि़ता को अंदर कमरे में बुलाया और वहां मुझे उसकी इच्छा के विरूद्ध रेप किया।

आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर परिवार सहित जान से मरवा देने की धमकी दी। आरोपी ने पीडि़ता से कहा कि विवाह को सालों बीत चुके हैं, बावजूद मेरी कोई संतान नहीं है। इसलिए मैं तुमसे विवाह करूंगा।

अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी  फरार
मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर ग्राम नरी निवासी आरोपी देवीलाल के खिलाफ धारा 376, 376(2एन), 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही है। पीडि़ता ने मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी विवाहित है। उसने करीब एक वर्ष तक उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी ने उसे अपनी पत्नी से संतान से नहीं होने का हवाला दिया और शादी का प्रलोभन देकर लगातार रेप करता रहा।

गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय
विवाहित होने के बावजूद गांव की युवती को शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती करने और बच्चा जन्म होने के बाद उसे स्वीकार नहीं करने के कृत्य से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है, इसलिए बड़ी संख्या में ग्राम नरी के ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। आरोपी को कई बार नवागढ़ में देखा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही लेटलतीफी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विशेष प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news