कवर्धा

होली की रही धूम, उड़े रंग-गुलाल
10-Mar-2023 8:14 PM
होली की रही धूम, उड़े रंग-गुलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 मार्च। 
विकासखंड क्षेत्र में होली पर्व की धूम रही। क्षेत्र में होली पर्व धूमधाम के साथ मनाई गई लोगों के द्वारा होली पर जमकर रंग और गुलाल उड़ाई गई।

सवेरे से ही युवाओं के द्वारा गांव के प्रमुख गलियों से गुजरते हुए टोली बनाकर होली खेली। इस तरह रंग गुलाल और अबीर से एक दूसरे को सरोवर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे बूढ़े जवान सभी होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे थे।
 
छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई, कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। होली की उमंग रविवार से ही  दिखने लगा था। होलिका दहन के बाद लोग होली के रंग में रंगने लगे थे हालांकि होलिका दहन के रात में मौसम ने करवट जरूर बदला था लेकिन सवेरे तक के मौसम साफ हो गया था।  लोग होली के रंग में सरोबार  दिखाई दे रहे थे।

बच्चों की मस्ती और गली गली में होली है होली है कि गूंज गूंजने लगी थी इस प्रकार गांव हो या शहर हर जगह होली की उमंग और उत्साह एक समान नजर आया बच्चे सुबह से ही रंग पिचकारी लेकर घर से निकल गए और अपने हमउम्र साथियों के साथ होली के आनंद लेने गलियों में निकल गए थे। युवाओं की भी अपनी अलग महफिल जमी थी यह नजारा हर मोहल्ले , हर कॉलोनी हर गली और हर चौक चौराहे पर दिख रही महिलाओं की टोली ने भी जमकर होली खेली। पुरुषों की टोलियों ने भी जमकर होली खेली वहीं महिलाओं ने भी जमकर होली का आनंद उठाया इस तरह पूरे विकासखंड क्षेत्र में होली पर्व की धूम रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news