बलरामपुर

सोनार उत्थान समाज ने महिलाओं को किया सम्मानित
10-Mar-2023 9:09 PM
सोनार उत्थान समाज ने महिलाओं को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,10 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोनार उत्थान समाज ने महिलाओं को सम्मानित किया। 

प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। इस वर्ष 8 मार्च को होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दोनों एक ही दिन होने के कारण राजपुर में सोनार उत्थान समाज द्वारा 9 मार्च को सोनार समाज सहित अन्य समाज के महिलाओं का सम्मान किया गया। 

ये ऐसी महिलाएँ हैं, जो अकेली ही कठिनाई भरी जीवन में संघर्ष करते हुए अपने परिवार और बच्चों को एक बेहतर मुकाम देने का प्रयास कर बेहतर जीवन जीने की सीख दे रही हैं और समाज में एक मिसाल कायम कर रही हैं।

सोनार उत्थान समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने विमला गुप्ता, सोनिया गुप्ता, रीना गुप्ता, लीलावती सोनी, आशा सोनी, प्रीति सोनी, सूरज देवी एवं शांति देवी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर कई महिलाएं भावुक हो गर्इं और स्वर्णकार उत्थान समाज द्वारा मिले इस सम्मान के लिए सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान विमला गुप्ता, सोनिया गुप्ता, रीना गुप्ता, मंजू सोनी, पूनम सोनी, लक्ष्मी सोनी, अनीता सोनी, शीतल सोनी, देवंती सोनी, राखी सोनी, रिंकी सोनी, कुसुम सोनी, शांति देवी, पूजा सोनी, अमृता सोनी ,  नीलम सोनी श्रीमती सुनीता सोनी (आरटीओ) श्रीमती लक्ष्मी सोनी (श्रवण सोनी) श्रीमती लक्ष्मी सोनी (सुरेश सोनी) श्रीमती रीता सोनी श्रीमती सुनीता सोनी (रंजीत सोनी) श्रीमती संध्या सोनी श्रीमती सोना देवी श्रीमती प्रीति सोनी श्रीमती चंदा सोनी श्रीमती बीना देवी श्रीमती लक्ष्मी सोनी (कॉलोनी) श्रीमती सविता सोनी श्रीमती पूनम सोनी (कॉलोनी), तारा सोनी  काजल सोनी,  सीमा सोनी, नूतन सोनी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news