बीजापुर

अडानी मामले में कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
10-Mar-2023 10:02 PM
अडानी मामले में कांग्रेस का मोदी  सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विधायक ने रखी जेपीसी के गठन की मांग 
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 मार्च।
पीसीसी के निर्देश पर शुक्रवार को यहां जिला कांग्रेस कमेटी  के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा के सामने कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कर मोदी सरकार और भाजपा की कथनी और करनी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने अडानी मामले में जेपीसी के गठन की मांग रखी।

बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अडानी को लाभ पहुँचाने और देश के करोड़ों लोगों के एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थाओं में जमा पूँजी को उद्योगपति गौतम अड़ानी को ऋण दिया है और इन संस्थाओं को घाटे में ला दिया है। आज देश के छोटे निवेशक परेशान है। भाजपा और मोदी सरकार ने आज तक अडानी को लेकर एक भी शब्द नहीं कहे है। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि भाजपा, मोदी सरकार और अडानी एक है। 

विधायक ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर ही एलआईसी और एसबीआई ने एक बड़ी राशि बिना किसी गारंटी के अड़ानी को ऋण दिया है और आज अडानी की कंपनी नुक़सान में चल रही है। सवाल यह है कि नुक़सान में चल रहे अडानी को मोदी सरकार ने हज़ारों करोड़ रुपये के ऋण क्यों दिया है। 

आज देश के छोटे छोटे निवेशक के जमा पूँजी डूबने के कगार पर है दूसरी ओर मोदी सरकार और भाजपा लाभ में चल रहे देश के सरकारी उद्योगों को जानबूझकर अडानी को बेच रही है। 

जि़ला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने मोदी सरकार, भाजपा और उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति गौतम अडानी को बैंकों से हज़ारों करोड़ रुपये के ऋण बिना किसी गारंटी के दिलाते है वही दूसरी ओर मोदी सरकार और भाजपा के दबाव में देश के करोड़ों बेरोजग़ारों को जो छोटे छोटे काम धंधे करने के लिए बैंकों से ऋण लेना चाहते है उन्हें भी मोदी सरकार और भाजपा ऋण नहीं देने का दबाव बैंकों पर डालती है। यही कारण है कि आज देश में बेरोजग़ारी और महंगाई सबसे अधिक है। 

धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news