बालोद

घरों के सामने रख रहे कोठना और पक्षियों के लिए सकोरा
11-Mar-2023 2:53 PM
घरों के सामने रख रहे कोठना और पक्षियों के लिए सकोरा

भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही जैन युवा शक्ति का अनोखा अभियान शुरू

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 मार्च।
बालोद शहर की जय युवा शक्ति इन दिनों अपने एक बेहतरीन काम को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं में हैं दरअसल गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और मार्च की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है ऐसे में पशु पक्षियों एवं मूकबधिर मवेशियों को पेयजल हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों में भरे पानी के संसाधन भी सूख जाते हैं, ऐसे में जैन युवा शक्ति द्वारा पशु पक्षियों के दाना पानी के लिए विशेष अभियान चलाते हुए पूरे शहर भर में उनके दाना पानी की व्यवस्था की जा रही है।

गर्मी की लगते ही जैन युवा शक्ति नहीं दाना पानी प्रबंधन अभियान की शुरुआत कर दी है जैन युवा शक्ति के वरिष्ठ नागरिक आनंद बाफना ने बताया कि जीवो के लिए सबसे ज्यादा दिक्कतें होती है दाना पानी की वह मूकबधिर होते हैं परंतु हमें उनकी भावनाओं को समझना चाहिए चाहे वह पशु पक्षी हो गाय हो कुत्ता हो जहां पर लावारिस घूमने वाले अन्य कोई पशु।

जीव दया को कर रहे सार्थक
जैन समाज द्वारा जीव दया को काफी प्राथमिकता दी जाती है परंतु वास्तव में जैन युवा शक्ति इस कहावत को जमीनी हकीकत दे रहा है जीव दया के तहत जीवो की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एक कदम आकर यह मदद कर रहे हैं दरअसल जैन युवा शक्ति के सभी सदस्य थोड़ी-थोड़ी राशि एकत्र कर इस अभियान को सफल करने में लगे हुए हैं पूरे जिले भर में इनके इन कार्यों की जमकर सराहना हो रही है।

जैन युवा शक्ति द्वारा नगर के विभिन्न जगहों पर कोठना रख कर उसमे साप पीने का पानी भरते है ताकि प्यासे पशुओं की प्यास बुझ सके। जीव दया का यहां कार्य वो यहा पिछले आठ वर्षो से लगातार करते आ रहे है।  भीषण गर्मी से पूर्व शहर में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी प्रबंधन अभियान का प्रारंभ किया गया है। जैन युवा शक्ति के सदस्यों का कहना है की प्रत्येक व्यक्ति को पूरे मनोयोग से ऐसे अभियान से जुडऩा चाहिए।

जैन युवा शक्ति द्वारा पक्षियों के लिए घर की छतों पर सकोरा रखने की व्यवस्था भी की जा रही है इनके द्वारा सकुरा निर्माण कर वितरण भी किया जाता है उनका कहना है कि दाना पानी की तलाश में पक्षियों अक्सर यहां वहां भटकती है और जाना ना मिलने के कारण इनकी मृत्यु हो जाती है ऐसे में हम सबको इनके लिए एक कदम आगे आकर काम करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news