गरियाबंद

विधायक कार्यालय का घेराव करने निकले भाजपाइयों को पुलिस ने रोका
11-Mar-2023 3:16 PM
विधायक कार्यालय का घेराव करने  निकले भाजपाइयों को पुलिस ने रोका

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 11 मार्च।  नवापारा भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के कार्यालय का घेराव किया गया, जिसमें भाजपा के नेताओं को पुलिस ने विधायक कार्यालय के महज 100 मीटर पहले ही रोक लिया। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का ज्ञापन नवापारा नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान को सौंपा।

 नवापारा भाजपा मण्डल द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक कार्यालय घेराव में पार्टी कार्यकर्ता सहित आवास योजना के हितग्राहियों की इतनी भीड़ थी कि पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारी बल के बावजूद आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय जाने वाले मार्ग की बैरिकेट तोड़ दी।

बीजेपी नेताओं ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब परिवार को उनके रहने के आवास प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर आवास दिलाने का पुण्य काम किया जा रहा है, परन्तु छ. ग. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार यहाँ के लोगों के साथ भेदभाव कर उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर उन्हें बेघर कर रखा गया है।

प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान दिये जाने का लक्ष्य 2022-23 तक पूर्ण किया जाना था, परन्तु राज्य सरकार द्वारा उन गरीब परिवारों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है, ऐसे में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू के माध्यम से प्रदेश के गरीब परिवार को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने को लेकर यह घेराव किया जा रहा था। इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला तो बीजेपी इस मामले को लेकर और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचयात अध्यक्ष अशोक बजाज, अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री, प्रहलाद रजक प्रभारी रायपुर ग्रामीण, उमेश यादव अध्यक्ष भाजपा नवापारा मंडल,अनिल अग्रवाल अभनपुर मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन,नारायण यादव चंपारण मंडल अध्यक्ष , परसमनी साहू खोरपा मंडल अध्यक्ष , डेनिस चंद्राकर,संचित तिवारी, जि.पं.सदस्य दृय रानी पटेल, चन्द्रकला ध्रुव, नंदनी साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, किरण गिलहरे, संतोष शुक्ला, उत्पल साहू, दयालु गाडा़, परदेशी साहू, सोमेश साहू,भरत बैस, हितेश मंड़ाई,रेशम हुंदल, नवल साहू,गौरव शर्मा,सूरज साहू,इंद्र साहू,राघवेंद्र साहू, धीरज साहू,हुंडल साहू,मनीष देवांगन,संजय साहू,भूपेंद्र सोनी,मुकुंद मेश्राम,नागेंद्र वर्मा, गुलशन साहू,सिंटू जैन,वीरेंद्र साहू, ईश्वरी देवांगन,भूषण सोना,प्रितेश साहू मुकेश निषाद,अनुज राजपूत,कमलेश कहार, इमरान सोलंकी,अनस रिज़वी, देवेंद्र सेन, दीपक साहू,पार्षद ओम कुमारी साहू,पदमनी सोनी, दुकलहीन साहू, हर्षा कंसारी,नीता धीवर, किरण सोनी,प्रभा बासंवार,दुकलहीन,मीणा साहू, सहित हितग्राही एवं कार्यकर्ता की बड़ी सख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news