बालोद

खुले में शराब पीने को ले विवाद, अधेड़ की हत्या, 2 गिरफ्तार
11-Mar-2023 3:18 PM
खुले में शराब पीने को ले विवाद, अधेड़ की हत्या, 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 11 मार्च। बालोद जिले के अर्जुंदा देसी शराब दुकान में खुले में शराब पीने के विवाद को लेकर दो युवकों ने मिलकर एक 50 वर्ष के व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शराब दुकान के बाहर खुले में शराब पीने को लेकर दोनों युवकों ने जंगलू राम ठाकुर (50 वर्ष) की पीटाई कर दी। दोनों युवकों ने इतनी बेरहमी से मारपीट की कि अधेड़ को अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उसने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना अर्जुन्दा के टीम के द्वारा आरोपियों को खोजा गया और दोनों आरोपियों थलेश ठाकुर उर्फ छोटू (21 वर्ष) वार्ड क्रमांक-10 अर्जुन्दा और प्रवीण यादव (21 वर्ष) वार्ड क्रमांक-11 अर्जुन्दा को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी शिशिर पांडेय ने बताया कि 6 मार्च को अर्जुन्दा निवासी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के द्वारा सुरेगांव निवासी जंगलू राम ठाकुर को शराब भठ्ठी के बाहर खुले जगह में शराब पीने की बात को लेकर हत्या करने की नीयत  जंगलू राम ठाकुर के सीने एवं पेट में हाथ मुक्का से जोर-जोर से मारपीट कर भाग गये। जंगलू राम शराब भठ्ठी के पास ज़मीन पर गिरा हुआ था जिसे इलाज हेतु अर्जुन्दा अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद हालत बिगड़ते देख शहीद अस्पताल ले जाया गया, जहां 7 मार्च में उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई जहां परिजनों ने मामले जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जांच में पाया गया कि गंभीर मार के कारण शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई थी जिस पर आरोपी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के विरूद्ध हत्या का अपराध करना पाया गया और पुलिस द्वारा धारा-302,34 भादवि कायम कर आरोपी थलेश ठाकुर उर्फ छोटू एंव प्रवीण यादव का पता तलाश कर पूछताछ किया गया जहां आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news