गरियाबंद

सिविक एक्शन प्रोग्राम: ग्रामीणों को बांटे सामान, स्वास्थ्य जांच भी
11-Mar-2023 7:22 PM
सिविक एक्शन प्रोग्राम: ग्रामीणों को बांटे सामान, स्वास्थ्य जांच भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 11 मार्च। शनिवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभि.) केरिपुबल रेंज रायपुर संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर 65 बटालियन की नवीन एफओबी  ग्राम - छिन्दौला, पोस्ट- मैनपुर, जिला-गरियाबंद स्थित जी/ 65 कम्पनी परिसर में श्री विजय कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 65 बटालियन के नेतृत्व में 11/03/2023 को सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस मौके पर श्री रविन्द्र सिंह, उप0 कमा0 श्री पी0 वैरवनाथन, उप कमा0, श्री अनुभव गौड, चिकित्सा अधिकारी, श्री जावेद अली सहायक कमा0, श्री अनुज शर्मा ( ई0ई0 पी0डब्लयु0डी0), डॉ0 इसु लाल पटेल (मेडिकल सुपरवाईजर मैनपुर), डॉ0 गजेन्द्र धुर्वे (बी0एम0ओ0) मोहन साहू (सी0एच0सी0 - मैनपुर ) एवं बटालियन के जवानों के साथ-साथ छिन्दौला, फरसरा, दबनई, खोला एवं लूथापारा के साथ-साथ आस पास के गाँवों के लगभग 415 ग्रामिणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें ज्यादा संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल रहे।

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को कम्बल, साडिय़ां, मच्छरदानी, लूंगी, चप्पल, गमछा, अतिरिक्त खाद्य सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों की चिकित्सा जाँच की गई तथा नि:शुल्क दवाईया अपलब्ध कराई गई उपस्थित सभी आगन्तुकों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा मध्यान्ह भोजन करवाया गया। लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ साथ संतोष और सी0 आर0 पी0 एफ0 के प्रति आभार परिलक्षित हो रहा था, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नवीन कैम्प स्थापित होने से दुर्गम क्षेत्र तक बिजली एवं सडक़ का निर्माण शुरु हो गया है जिससे आदिसमय से शहरी क्षेत्र से दूर रहने वाले ग्रामीणों के चेहर पर परिवर्तन की खुशी स्पष्ट दिख रही थी। इस अवसर पर श्री विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65 वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त वाहिनी कमाण्डेंट महोदय ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता / ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गति विधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है। इस अवसर पर के0रि0पु0बल एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारीयों, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के अन्य जवान तथा ग्रामीणों भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news