जशपुर

क्रशर प्लांट के मैकेनिक से लूट, एक आरोपी 11 माह बाद गिरफ्तार, 3 फरार
11-Mar-2023 7:27 PM
क्रशर प्लांट के मैकेनिक से लूट, एक आरोपी 11 माह बाद गिरफ्तार, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 11 मार्च। जिले के चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत एक क्रशर प्लांट के मैकेनिक से लूट व मारपीट करने वाले एक आरोपी को 11 माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी महादेव मिस्त्री मेयतु थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग (झारखंड) ने 21 अप्रैल 22 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आरा क्षेत्र के एक पत्थर क्रशर प्लांट का मैकेनिक है। वह 17 अप्रैल 22 की रात्रि लगभग 8 बजे क्रशर के पास बने मकान के बरामदा में बैठा हुआ था, इसका साथी कमलेश कमरे के अंदर सोया हुआ था, उसी दौरान उनके पास 4 अज्ञात व्यक्ति आये और इसे भुजाली की नोक पर पकडक़र मारते-पीटते पास के जंगल की ओर ले गये और अपने मालिक को फोन कर 50 हजार रू. मांगने बोले, उस दौरान प्रार्थी के फोन में नेटवर्क नहीं था। तब उक्त चारों व्यक्ति उसे बोले कि 18 अपै्रल .22 तक अपने मालिक से 20 हजार रू. मांगकर ला देना, कहते हुए उसके पॉकेट में रखे 500 रू. को लूट लिये एवं डंडा से चेहरा, पीट में मारपीट किये एवं रात्रि लगभग एक बजे उसे छोड़ दिये। प्रार्थी ने अपने साथ घटित घटना को अपने साथी एवं क्रेशर मालिक को बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी आरा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चौकी आरा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना में संलिप्त आरोपी धर्मेन्द्र राम अपने घर में आया हुआ है। इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी के निवास में घेराबंदी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया।

 पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य 3 साथियों के साथ उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी धमेन्द्र राम ( 26) माघेटोली चौकी आरा को 9 मार्च  को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना के अन्य 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news