बलरामपुर

मां शारदा बाल निकेतन के 25 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित
11-Mar-2023 7:32 PM
मां शारदा बाल निकेतन के 25 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 11 मार्च।
केसरवानी शिक्षा समिति रामानुजगंज द्वारा संचालित मां शारदा बाल निकेतन का 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशुनलाल महिलांगे जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज थे। 

संस्था के व्यवस्थापक प्रमोद केसरी ने विद्यालय की उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रमोद केसरी ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर द्वारा विद्यालय में यूरिनल (तीन पुरुष तीन महिलाओं) का निर्माण कराने के साथ-साथ कंप्यूटर लैब के लिए 5 नग कंप्यूटर, 5 नग टेबल, 5 नग स्टूल एवं एक नग वॉटर प्यूरीफायर्स विद्यालय को प्रदान किया गया, जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया।
 
मां शारदा बाल निकेतन में 1997 से लेकर आज तक निरंतर कार्यरत प्राचार्य नीलम पांडे का स्वागत शाल एवं श्रीफल प्रदान कर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। प्रमोद केसरी ने एच.पी.सी.एल. को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्राचार्य नीलम पांडे ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों तथा पत्रकार बंधुओं का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि इन 25 वर्षों में इस विद्यालय से हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं अध्ययन कर निकल चुके हैं और कई छात्र आज ऊंचे पदों पर आसीन हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन निशा श्रीवास्तव प्रधान पाठक ने किया। कार्यक्रम में सदानंद कुशवाहा विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं गौसुल आजम सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय के आचार्य रामानुज ठाकुर, विष्णु प्रसाद, कमेश सिंह, पुष्पलता सिंह, अंजली सरकार, शकुंती, सोनी गुप्ता, सीमा मेहता,  संध्या कश्यप, प्रियांशु केसरी व अन्य आचार्यों के साथ-साथ विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news