बालोद

प्रदेश सरकार ने नहीं दिया अपना राज्यांश, इसलिए रुका पीएम आवास -मधुसूदन
12-Mar-2023 2:37 PM
प्रदेश सरकार ने नहीं दिया अपना राज्यांश, इसलिए रुका पीएम आवास -मधुसूदन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 12 मार्च।
प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का घेराव 15 मार्च को करने जा रही है। बालोद जिले के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने आवास योजना के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा आवंटित छत्तीसगढ़ को 4 वर्षों में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास जारी किए गए परंतु प्रदेश सरकार ने अपना राजअंश नहीं दिया और गरीबों को आवास योजना से वंचित रखा। उन्होंने बताया कि अकेले बालोद जिले में ही 22192 आवास को प्रदेश सरकार ने रोका है। मधुसूदन यादव के साथ ही दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार वरिष्ठ नेता राकेश यादव यज्ञदत्त शर्मा भी मौजूद रहे।

सर्वे की जरूरत क्या
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने बताया कि एक तरफ सरकार सर्वे कराने की बात कह रही है आखिर सर्वे कराने की जरूरत ही क्या है, यहां पर तो जरूरतमंद हितग्राहियों की सूची बनी हुई है, और आवास प्लस की सूची भी तैयार है। वेटिंग लिस्ट की सूची भी तैयार है तो यहां के मुख्यमंत्री इस तरह की बयानबाजी करके केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं।

परंतु प्रदेश की सरकार इन सब मसलों को लेकर सजग हो चली है। उन्होंने कहा कि बालोद जिले भर के 6000 हितग्राही एवं कार्यकर्ता रायपुर जाएंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।

उन्होंने आगे प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 19 लाख प्रदेश के बेरोजगारों के लिए भूपेश बघेल का यह बजट मुंह में जीरा के समान हैं। 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट का कहीं कोई जिक्र नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 वर्ष बीत गए पर आम जनता व छत्तीसगढ़ के विकास पर ध्यान नहीं है। जन घोषणा पत्र में किए 36 घोषणाओं को पूरा करने का इस बजट में कहीं ध्यान नहीं दिया गया। 2 साल से बालोद जिले में केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है, परंतु यहां के विधायक अभी तक निर्णय नहीं कर पाए कि आखिर केंद्रीय विद्यालय खोलना कहां है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि वेद मुलाकात के दौरान बड़े-बड़े वादे कर यहां से मुख्यमंत्री गए थे, परंतु उन वादों पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है जनता उम्मीद भरी निगाहों से अब भाजपा की ओर देख रही है। वहीं वरिष्ठ नेता राकेश यादव एवं यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार लोक लुभावनी बातें कर केवल जनता को गुमराह करना जानती है, हर मसलों को केंद्र पर मरने वाली है सरकार है और इसके जाने का समय हो गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news