दन्तेवाड़ा

रेत खदानों का आवंटन नहीं, बिना पीट पास के दुगने दामों पर रेत लेने को मजबूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली / किरंदुल, 12 मार्च। दंतेवाड़ा जिले में कई महीनों से रेत खदानें बंद होने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित है जिसे लेकर बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने रेती नहीं मिलने की शिकायत स्थानीय दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और बस्तर सांसद दीपक बेच से की।
इस विषय में बैलाडीला कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि विगत लंबे समय से रेत खदानों का आवंटन ना होने के कारण हम ठेकेदारों का कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य पूर्णता प्रभावित है। हर वर्ष इस समय पर हमारे द्वारा मानसून के लिए भी इस समय रेत संग्रहित कर लिया जाती था, परंतु इस समय आज की उपयोगिता के लिए भी रेत उपलब्ध नहीं है, और ना ही प्रशासन द्वारा कोई सूचना जारी की जा रही है।
कोरोना काल की विकट परिस्थितियों से उबरने के बाद परिस्थितियां अनुकूल हुई थी एवं प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य आवंटित किए गए हैं, परंतु रेती की उपलब्धता न होने के कारण सभी कार्य प्रभावित है।
ज्ञात हो कि सुचारू रूप से कार्य ना चलने के कारण हम स्थानीय ग्रामवासियों को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का पलायन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है रेत की कालाबाजारी जोरों पर है, बिना पीठ पास के नो हजार की रेती बीस हजार में लेनी पड़ रही है, जिससे स्थानीय ठेकेदार के साथ स्थानीय आम लोगों को भी अपने कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है, जिससे शासन की छवि खराब हो रही है। हमारे विधायक एवं सांसदजी से रेत खदाने जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान बैलाडीला कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह,सचिव विप्लव मल्लिक, उपाध्यक्ष हरिशंकर मुखर्जी, सह सचिव विजय सोढ़ी, सूर्यनारायणा स्वामी उपस्थित थे।